कपसेठी, चोलापुर व मंडुवाडीह से लाखों का माल पार

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

त्योहारों के दौरान भले ही लोगों ने छुट्टी का आनंद लेकर कामकाज बंद रखा हो लेकिन चोर इस दौरान भी एक्टिव रहे। चोरों ने चोलापुर, कपसेठी और मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के तीन घरों से लाखों का माल पार कर दिया।

फेंक गए सूटकेस और बक्सा

कपसेठी के दौलतियां गांव में बुधवार की रात चोर उमा सिंह के मकान में लगा ताला तोड़ कर अंदर घुसे। घर के अंदर कमरों में रखी तीन अटैची व दो बाक्स चोर उठा ले गए। घटना के समय परिवार के लोग छत पर सो रहे थे। घर में चोरी के बारे में उमा को जानकारी सुबह उठ कर नीचे आने पर हुई। पीडि़त के मुताबिक चोर 15 हजार रुपए नकद समेत सोने की समेत हजारों के गहने ले गए हैं। चोरी गया दो बॉक्स उमा के मकान से दो सौ मीटर की दूरी पर गन्ने के खेत में मिला। चोलापुर के गोपपुर गांव में बुधवार की रात चोरों ने नारायण गिरी के घर को खंगाला। परिवार के लोग रात को घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे। चोर मकान के पीछे से छत पर चढ़ कर घर में उतर गये। चोरों ने 10 हजार रुपए नकद, आभूषण समेत करीब 50 हजार रुपये का माल पार कर दिया। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के कंचनपुर कॉलोनी में डीरेका कर्मी रविराज सिंह को छुट्टी में दशहरा मनाने गांव जाना महंगा पड़ा। गुरुवार की रात चोर उनके घर का मेन गेट चांडकर अंदर घुसे और लाखों का माल ले उड़े।