- सकलडीहा में शिव व दुर्गा मंदिर से हजारों के आभूषण सहित नकदी को चोरों ने किया पार

- मंदिर में चोरी से नाराज व्यापारियों ने कोतवाली को घेरा

सकलडीहा (चंदौली) : सकलडीहा में शिव व दुर्गा मंदिर से सोमवार की रात चोरों ने हजारों रुपये के आभूषण व नकदी को पार कर दिया। घटना की जानकारी होते ही दर्जनों की संख्या में व्यापारियों ने कोतवाली पहुंचकर हंगामा मचाना शुरु कर दिया। मामला बढ़ता देख कोतवाल ने जल्द चोरों को पकड़ने का आश्वासन देकर उन्हें शांत किया।

अराजक तत्वों का रहता है जमावड़ा

कस्बा में इन दिनों अराजक तत्वों का आतंक है। शिव व दुर्गा मंदिर पर सुबह-शाम मनबढ़ों का जमावड़ा आम हो गया है। जिससे मंदिर में महिलाओं का आना-जाना दूभर रहता है। बावजूद इसके पुलिस मनबढ़ों पर कोई कार्रवाई नहीं करती। जिससे उनका हौसला और बढ़ जा रहा है। जिससे क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। सोमवार की देर रात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर आलमारी से रखे हजारों रुपये मूल्य के आभूषण व नगदी चुरा लिए। सुबह मंदिर पर दर्शन करने पहुंचे दर्शनार्थियों ने जब मंदिर का ताला टूटा देखा तो आक्रोशित हो गए। दर्जनों की संख्या में व्यापारी कोतवाली पहुंचकर हंगामा करने लगे। आरोप लगाया कि जानकारी के बाद भी पुलिस शरारती तत्वों के खिलाफ कोई कारवाई नहीं करती है। उन्होंने चोरी के मामले का शीघ्र खुलासा करने की मांग की। कोतवाल अजय अवस्थी ने घटना का जल्द खुलासा करने का आश्वासन देकर व्यापारियों को शांत कराया। प्रदर्शन करने वालों में ग्राम प्रधान विवेक जायसवाल, पवन वर्मा, टीपू सुल्तान, विजय जायसवाल, नंदन सोनी, बाबू लाल जायसवाल, विजय गुप्त, संजय कोटेदार, रीनू, मुन्नु जायसवाल सहित तमाम व्यापारी थे।