वाराणसी (ब्यूरो)आदि विश्वेश्वर की नगरी काशी देवशिल्पी विश्वकर्मा की भक्ति में समर्पित रहीआस्थावानों ने ब्रह्मांड के पहले इंजीनियर का विधि-विधान से पूजन कियासभी ने भगवान विश्वकर्मा से कल-कारखाना चले इसके लिए प्रार्थना की.सुबह से देर रात तक अनुष्ठानों व आयोजनों का क्रम चलता रहाविश्वकर्मा मंदिरों को सुगंधित फूल-मालाओं और रंग बिरंगी विद्युत झालरों से सजाया गया.

बीएलडब्ल्यू में पूजन

सृजन के देवता की जयंती पर रविवार को नगर के छोटे बड़े सभी कल-कारखानों, लोहे और मशीनरी से जुड़े प्रतिष्ठानों व औद्योगिक आस्थानों में सुबह से ही उत्सवी माहौल थाअपनी शक्ति सामथ्र्य और कारोबार के हिसाब से साज-सज्जा भी की गई थीबीएलडब्ल्यू में भगवान विश्वकर्मा के पूजन के लिए पूरे परिसर को सजाया गयापूजन के बाद सभी में प्रसाद का वितरण किया गयाइसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

छोटी-बड़ी प्रतिमाओं का पूजन

शहर के कल-कारखानों और प्रतिष्ठानों को भव्यतापूर्वक सजाया गया तो कहीं कागज की झंडियां लहराती दिखींभगवान विश्वकर्मा की छोटी-बड़ी प्रतिमाओं के पूजन का क्रम सुबह से ही शुरू हो गया थापूजन का मुहूर्त विगत वर्षों की अपेक्षा काफी कम समय के लिए होने से पुरोहितों को थोड़ी दिक्कत हुई.

विभिन्न व्यंजनों का लगा भोग

फैक्ट्री, वर्कशॉप, ऑफिस, दुकान आदि स्थानों पर कलश स्थापना से पूजन की शुरुआत हुईअक्षत, फूल, चंदन, धूप, अगरबत्ती, दही, रोली, सुपारी, रक्षा सूत्र, मिठाई, फल आदि उन्हें समर्पित किए गएकारीगरों ने अपने औजारों व यंत्रों की भी पूजा कीरोली-अक्षत लगायापूरे दिन औजारों का इस्तेमाल नहीं किया गया्रविभिन्न संस्थानों में झांकी सजाई गयीजयंती पर जगह-जगह प्रसाद वितरण भी किया गयाभगवान विश्वकर्मा की पूजन-अर्चन संग कामगारों से लेकर मालिकों तक ने कारोबार में लाभ और उन्नति की कामना की.

विश्वकर्मा मंदिर में सजी झांकी

विशेश्वरगंज स्थित महामृत्यंजय रोड स्थित मंदिर में भगवान विश्वकर्मा का भव्य श्रृंगार किया गयाविभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया और भक्तों में वितरण किया गयासृष्टि के अभियंता का दर्शन पूजन करने के लिए सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहासभी कल-कारखानों में उन्नति के लिए प्रार्थना कीइस अवसर पर शिवशंकर विश्वकर्मा, सोमनाथ विश्वकर्मा, राजेश सिंह ने विधि-विधान से पूजन-अर्चन की.