-कई घरों को बनाया निशाना, मंडुवाडीह में भी डीरेकाकर्मी के घर का ताला तोड़ उड़ाया हजारों का सामान

-चौबेपुर में मकान में घुसे चोरों को लोगों ने पकड़कर पीटने के बाद सौंपा पुलिस को

VARANASI

पुलिस भले ही रात में गश्त करने का दावा कर रही हो। थानेदार अपनी टीम को मुस्तैद रहते हुए चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए टिप्स बता रहे हो लेकिन चोर हैं कि मान ही नहीं रहे हैं। बीते कई दिनों से चोरी की वारदातों में हुई बढ़ोतरी के बाद गुरुवार रात में भी चोरों ने कई जगहों पर हाथ मारा और कैश सहित लाखों रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया।

परिवार गया था शादी में

गुरुवार की रात मंडुवाडीह में रहने वाले डीरेकाकर्मी का परिवार शादी में गांव गया हुआ था। घर में कोई नहीं था। इस बीच चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर जमकर खंगाला। कमरे में रखी आलमारी का ताला तोड़कर आठ हजार रुपये कैश, गैस सिलेंडर, जेवर व इलेक्ट्रानिक उपकरण उठा ले गए। भुक्तभोगी की तहरीर पर पुलिस घटना की जांच कर रही है। वहीं मिर्जामुराद के गौर गांव में इसी रात चोरों ने ब्रह्मनाथ उर्फ बनारसी दूबे के गुमटी में चल रहे जनरल स्टोर का ताला तोड़कर अंदर रखा सारा सामान चुरा लिये। क्भ् फरवरी की रात में भी इस दुकान से हजारों रुपये की चोरी हुई थी। इसके अलावा चौबेपुर के गौराकला गांव में भी शशिकांत मौर्य के घर में चोरी करने की नीयत घुसे दो चोरों को गांव वालों ने पकड़ लिया और उनकी पिटाई करने के बाद उन्हें पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए दोनों चोर मुस्तफाबाद गांव के रहने वाले हैं।