वाराणसी (ब्यूरो)चेतगंज थाना के तीन कांस्टेबलों को डीसीपी वरुणा जोन ने लाइन हाजिर किया हैकार्रवाई सीपी के निर्देश पर की गई हैकांस्टेबलों पर चोरी की गाडिय़ां कटवाने और भ्रष्टाचार का आरोप हैसीपी के निर्देश पर तीनों के कार्यप्रणाली की जांच डीसीपी स्वयं कर रहे हैं और रिपोर्ट के आधार पर सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही हैगौरतलब हो कि पिशाचमोहन में तीन माह पहले तत्कालीन एसीपी चेतगंज ने छापेमारी की थीउस समय कटने के लिए आई 21 चोरी की गाडिय़ां बरामद हुई थीं

सीपी ने दिया जांच का निर्देश

सीपी ए सतीश गणेश ने डीसीपी वरुणा जोन आदित्य लाग्हे चोरी की गाडिय़ों को कटवाने में कांस्टेबलों की भूमिका की जांच का निर्देश दिया हैसीपी ने निर्देश दिया है कि भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर कार्रवाई करें और उसकी सूचना उन्हें भी दें

इन इलाकों में कटती हैं गाडिय़ां

कमिश्नरेट क्षेत्र में जैतपुरा के चौकाघाट कबाड़ मंडी और चेतगंज थाने के पास पिशाचमोचन में चोरी की गाडिय़ां कटती हैंचोरी की गाडिय़ां कटने का मामला कई बार प्रकाश में आ चुका हैहर बार स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज होता है और दोषियों के खिलाफ जांच शुरू होती है, लेकिन अधिकारी के स्थानांतरण के साथ मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है

विवेचना के नाम पर खेल

शहर में चोरी की गाडिय़ां कटने की शिकायत कई बार मिल चुकी है, लेकिन हर बार जांच के नाम पर खेल किया जाता हैजांच करने वाले अधिकारी बदलने का इंतजार करते हैं और उनके जाते ही मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है

छह लोगों पर हुआ था केस

तीन माह पहले चेतगंज के तत्कालीन एसीपी अनिरूद्ध कुमार ने चौकाघाट कबाड़ मंडी में छापा मारकर 21 चोरी की गाडिय़ां कटते हुए बरामद की थीउनके निर्देश पर चौकाघाट चौकी प्रभारी ने छह लोगों के खिलाफ खुद जैतपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया थामामले की जांच चल रही है

प्रथम दृष्टया जांच में पाया गया कि दीवान अखिलेश यादव, सुरेंद्र नाथ यादव और सिपाही बृजेश राय भ्रष्टाचार में संलिप्त हैंउन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया हैजांच डीसीपी वरुणा कर रहे हैंरिपोर्ट आते ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगीथाना प्रभारी से भी जवाब मांगा गया है

-ए सतीश गणेश, पुलिस आयुक्त

काशी में कब-कब हुई दागदार पुलिस वालों पर कार्रवाई

एक इंस्पेक्टर व दो दारोगा हुए थे निलंबित

पिशाचमोचन निवासी मुकेश साहू उर्फ बल्लू ने 112 नंबर पर शिकायत की थीउनका कहना था कि उन्होंने पिशाचमोचन इलाके में 70 लाख रुपए में जमीन का पट्टा कराया थाआरोप था कि थाना इंचार्ज संध्या सिंह विरोधी पक्ष से पैसा लेकर उनकी जमीन पर कब्जा करा रही हैंमौके पर डायल-112 की पुलिस आई तो उन्हें इंस्पेक्टर संध्या सिंह ने डांटकर भगा दियामहिला थानेदार की इस करतूत में लहुराबीर चौकी इंचार्ज अमित सिंह का भी सहयोग थाचेतगंज थाने के एसएसआई ओम प्रकाश सिंह ने भी मुकेश का कोई सहयोग नहीं कियामुकेश को चेतगंज थाने पर घंटों बैठाया गयामुकेश के पैसे से बना गेट भी जबरन कब्जा कराई गई जमीन में लगा दिया गयाशिकायत के आधार पर पुलिस कमिश्नर ने एसीपी चेतगंज से जांच कराई तो मामला सही मिलाइसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई

बर्खास्त हुआ था घूस लेने वाला दारोगा

24 दिसंबर 2021 को दारोगा महेश सिंह को अपर पुलिस आयुक्त सुभाष चंद्र दुबे ने बर्खास्त किया थाआरोप के अनुसार मार्च 2019 में दारोगा महेश सिंह सिगरा थाने की सोनिया पुलिस चौकी का प्रभारी थाजालपा देवी रोड कबीरचौरा निवासी राजकुमार गुप्ता की ओर से दर्ज कराए गए धोखाधड़ी के मुकदमे की विवेचना उसे मिली थीराजकुमार ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की कि मुकदमे में कार्रवाई के लिए दारोगा पैसे मांग रहा हैशिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो की ट्रैप टीम ने उसे पांच हजार रुपये देने को कहा। 23 मार्च-2019 को राजकुमार केमिकल युक्त नोट लेकर सोनिया चौकी पहुंचा और दारोगा को जैसे ही थमाया टीम ने रंगेहाथ दबोच लियादारोगा के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस को सौंप दिया गया

साढ़े चार लाख हड़पने में एक दारोगा तीन कांस्टेबल सस्पेंड

बीते नौ फरवरी को दारोगा समेत चार पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गएआरोप के अनुसार उपनिरीक्षक विद्यार्थी सिंह, हेड कांस्टेबल जटा शंकर पांडेय, कांस्टेबल संजय कुमार, कांस्टेबल अमित सिंह यादव कैस ट्रांजेक्शन रोकने के लिए गठित स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) में शामिल थेएसएसटी के प्रभारी सीडीपीओ के साथ मिलकर इन लोगों ने एक पान व्यवसाई के साढ़े चार लाख रुपये आयकर में जमा कराने की बजाय अपने पास रख लिया थाजांच में मामला सही पाए जाने पर इन्हें निलंबित करने के साथ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है