वाराणसी (ब्यूरो)गोदौलिया में बीच चौराहे पर आम लोगों की भीड़ के सामने रविवार रात हिन्दू युवा वाहिनी संगठन के मनबढ़ कार्यकर्ताओं ने दशाश्वमेध थाने के देवनाथपुरा चौकी पर तैनात दारोगा आनंद प्रकाश से न सिर्फ दुव्र्यवहार किया, बल्कि वर्दी फाड़कर बैज नोचने के बाद इंडिकेटर तोड़ दिया थासाथियों की मौजूदगी में दरोगा से मारपीट तक की गईपिछले चार दिन से इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैइस संबंध में पीडि़त दारोगा आनंद प्रकाश की ओर से तहरीर दी गईइसमें आरोपियों की पहचान नितिश सिंह, नितेश नरसिंघानियां, राहुल सिंह, सन्नी गुप्ता, गप्पू सिंह, अजय सिंह के रूप में हुईधारा 147, 332, 353, 307, 504, 506, 427 में मुकदमा भी दर्ज किया गया, लेकिन दरोगा से दुव्र्यवहार करने वाले युवक अजय सिंह का नाम एफआईआर में शामिल नहीं किया गया, जबकि वायरल वीडियो में वह साफ नजर आ रहा हैआखिरकार किसके इशारे या डर की वजह से एफआईआर से उसका नाम गायब कर दिया हैइसकी जांच चल रही हैबहुत जल्द ही सच सामने आएगा

कई बाद बदली गई तहरीर

सोशल मीडिया पर गोदौलिया पर हुई घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा हैइसके साथ ही पीडि़त दरोगा आनंद प्रकाश की ओर से लिखी तहरीर भी वायरल हो रही हैतहरीर में साफ लिखा गया है कि मौके ए वारदात के दौरान रिकॉर्ड किए गए वीडियो फुटेज को देखने के बाद कुछ लोगों द्वारा बताया गया कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति नितिश सिंह, नितेश नरसिंघानियां, राहुल सिंह, सन्नी गुप्ता, गप्पू सिंह, अजय सिंह तथा अन्य सभी अज्ञात लोग हैंइन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने की कृपा करें, जबकि कमिश्नरेट पुलिस का कहना है कि जो तहरीर दशाश्वमेध थाने में दी गई है, इसमें अजय सिंह का नाम नहीं हैपीडि़त दरोगा आनंद प्रकाश ने कई बार तहरीर बदली है.

दुव्र्यवहार करने वालों की पहचान

इस मामले में दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से बातचीत कीउन्होंने साफ कहा कि तहरीर के आधार पर ही एफआईआर दर्ज की गई हैसोशल मीडिया वायरल तहरीर में अजय सिंह का नाम होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पीडि़त दारोगा आनंद प्रकाश की ओर से कई बार तहरीर बदली गई हैदरोगा ने किसके कहने पर या किस वजह से तहरीर बदली हैइसकी जांच कराई जा रही हैरही बात अजय सिंह कीवीडियो फुटेज में दरोगा से दुव्र्यवहार करने वालों की पहचान की जा रही हैकिसी भी कीमत पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगाइस मामले में अज्ञात के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज है

विधायक का करीबी है अजय सिंह

दरोगा की तहरीर में लिखे गए अजय सिंह के नाम को पुलिस ने नामजद एफआईआर से हटा दियाआरोप है कि अजय सिंह सत्ता दल के विधायक, पूर्व एमएलसी और हिन्दू युवा वाहिनी के प्रभारी का करीबी हैइन्हीं लोगों की पैरवी के चलते पुलिस ने एफआईआर से अजय सिंह का नाम हटा दियासोशल मीडिया पर अजय सिंह की फोटो विधायक, पूर्व एमएलसी और हिन्दू संगठन के नेता के साथ खूब वायरल हो रही हैवह लोगों में इन तस्वीरों के बल पर धौंस जमाता हैसाथ ही पुलिसिया कार्रवाई पर भी खूब सवाल उठ रहे हैं

पुलिस की किरकिरी

गोदौलिया प्रकरण में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैबुधवार को पुलिस को चकमा देकर एक आरोपी रितेश नरसिंघानी के आत्मसमर्पण से कमिश्नरेट पुलिस की किरकिरी हो रही हैअन्य आरोपी भी सरेंडर करने की तैयारी में लगा हैइधर, पुलिस की तीन टीमें लगातार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपित को पकड़ नहीं पाई है

पीडि़त दारोगा की तहरीर के आधार पर ही एफआईआर दर्ज की गई हैतहरीर में अजय सिंह का नाम नहीं हैपीडि़त कई बार तहरीर बदली गई हैदारोगा ने इसके कहने पर या किस वजह से तहरीर बदली हैइसकी जांच कराई जा रही हैवीडियो फुटेज में दारोगा से दुव्र्यवहार करने वालों की पहचान की जा रही हैकिसी भी कीमत पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

मोहित अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर

पहले भी पिटी वाराणसी पुलिस

17 नवंबर 2023 को पिता और भाइयों के साथ ससुरालियों की शिकायत लेकर थाने पहुंची युवती अपने पति को वहां देखकर उस पर हमलावर हो उठीबीचबचाव में पुलिसकर्मियों को भी पीट दिया और तोडफ़ोड़ की गई

2 अप्रैल 2020 को फूलपुर थाना क्षेत्र में एक गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया गयाअचानक हुए हमले में इंस्पेक्टर समेत कई लोग घायल हो गए.