मौसम का खेल जारी

मौसम विज्ञानी प्रो। बीआरडी गुप्ता बताते हैं कि एटमॉस्फियर में आई नमी ने लोगों को पसीने पसीने किया है। तीन चार दिन पहले तक पारा हाई था लेकिन नमी न होने के चलते लोगों को सड़ी गर्मी अधिक परेशान नहीं कर रही थी। लेकिन जब टेंप्रेचर में गिरावट आयी तो बंगाल की खाड़ी से नमी यहां तक आ पहुंची। दो दिन पहले तक टेंप्रेचर 45 डिग्री को पार कर गया था तब धूप लोगों को जला रही थी और अब जब टेंप्रेचर गिरा तो गर्मी से लोग बेहाल हो रहे हैं।

तीन दिनों में पारा गिरा पांच डिग्री

अगर पिछले तीन दिनों की बात करें तो मैक्सिमम टेंप्रेचर में तकरीबन 5 डिग्री सेल्सियस से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी है। 18 मई को मैक्सिमम टेंप्रेचर 45.2 डिग्री पर था। 19 मई को यह 41.4 डिग्री पर पहुंच गया और 20 मई को यह 40.4 डिग्र्री तक पहुंच गया। लेकिन मिनिमम टेंप्रेचर में शून्य दशमलव नौ डिग्र्री की बढ़त दर्ज हुई। वह 27.4 से 28.3 डिग्र्री सेल्सियस हो गया।