- डीजी ट्रैफिक के निर्देश पर क्लब बनाने की शुरू हुई कवायद

- ट्रैफिक पुलिस सहित कई विभाग और व्यापारी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन मिलकर बनायेंगे प्लान

- तय होगी सभी की जिम्मेदारी

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

तमाम कवायदों के बाद भी बनारस से जाम का नाता टूट नहीं रहा है। शायद ही कोई दिन हो जब आप शहर की सड़कों पर फर्राटा भर पायें। जाम का सबसे बड़ा कारण सकरी सड़क पर अतिक्रमण और उसपर से लोगों का ट्रैफिक नियमों से दुश्मनी है। लेकिन जल्द ही शहर का ट्रैफिक सिस्टम पटरी पर लौटेगा। डीजी ट्रैफिक के निर्देश पर ट्रैफिक क्लब की शुरुआत होने जा रही है। ये क्लब शहर के अलग अलग संस्थाओं, व्यापारी संगठनों, ऑटो यूनियन, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अलावा सरकारी विभागों को मिलाकर बनाया जाएगा। इन सभी के सहयोग और आने वालें सुझावों और शिकायतों पर कार्रवाई कर ट्रैफिक पुलिस जाम के झाम को खत्म करने का प्रयास करेगी। इतना ही नहीं सभी की जिम्मेदारी भी तय होगी और पालन न करने पर कार्रवाई भी।

सम्मान भी करेगा विभाग

एसपी ट्रैफिक सुरेश चंद्र रावत ने इस पूरे प्लान का खाका तैयार कर लिया है। उनका कहना है कि यहां ट्रैफिक व्यवस्था को मॉडर्न सिटी की तर्ज पर करना है। इसके लिए जरुरी है कि इस दिशा में सभी का सहयोग मिले। इसलिए सबको साथ लेकर काम होगा। अगर कोई स्वयंसेवी संस्था या एसोसिएशन अपनी तरफ से कुछ बेहतर प्रयास ट्रैफिक विभाग के लिए समाजहित में करेगा तो उसका सम्मान भी किया जायेगा।

ये है प्लान

- ट्रैफिक क्लब में नगर निगम, विकास प्राधिकरण, पीडब्लूडी, पुलिस विभाग और जिला प्रशासन की भूमिका अहम होगी

-प्राइवेट संघ, संगठन, व्यापारी संगठन, ऑटो यूनियन, रिक्शा यूनियन और ट्रांसपो‌र्ट्स भी होंगे क्लब में

- क्लब के नाम से व्हाट्स एप्प ग्रुप और फेसबुक पेज भी बनेगा

- महीने में एक बार इस क्लब में शामिल लोगों की बैठक होगी

- सभी सदस्य ट्रैफिक से सम्बंधित अपनी शिकायतों, समस्याओं और सुझावों को रख सकते हैं

- बैठक में ही सभी की जिम्मेदारी भी तय की जायेगी

- बाजारों से लेकर ऑटो और ट्रांसपोर्ट यूनियन जाम कम करने में मेन रोल प्ले करेंगे

- अतिक्रमण हटाने का काम भी हर हफ्ते होगा

इन इलाकों पर होगा मेन फोकस

- मैदागिन

- गोदौलिया

- लक्सा

- सिगरा

- कमच्छा

- मंडुआडीह

- ककरमत्त्ता

- सुंदरपुर

- लंका

- भेलूपुर

- सोनारपुरा

- दशाश्वमेध

- चौक

- बांसफाटक

- कैंट

ट्रैफिक क्लब को बनाने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। सामाजिक संगठनों से लेकर व्यापारी संगठनों से सम्पर्क किया गया है। जल्द ही इसकी पहली बैठक कर प्लान लागू किया जायेगा।

सुरेश चंद्र रावत, एसपी ट्रैफिक