- तीजे के जुलूस के चलते शाम से रात तक शहर में लगा भीषण जाम, हर सड़क पर फंसे लोग, कईयों की छूटी ट्रेन और प्लेन

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब

शहर में मुहर्रम के बाद निकले तीजे के जुलूस के कारण शुक्रवार की शाम पूरा शहर जाम में जकड़ा रहा। जिसके कारण कईयों की ट्रेन और प्लेन छूट गए। जाम की वजह से लोगों का भेजा फ्राई हो गया और झुंझलाहट में लोग एक दूसरे से झगड़ते रहे।

ट्रैफिक पुलिस भी हुई पस्त

जाम का सबसे ज्यादा असर सिगरा, फातमान रोड, विद्यापीठ रोड, अंधरापुल, चौकाघाट, नदेसर पर रहा। यहां जुलूस के कारण जाम शाम से ही लगा रहा जो समय बढ़ने के साथ और भी बढ़ गया। ऑफिस से लौटने के शाम के वक्त में सड़क पर लोड बढ़ने के कारण जाम दुगना हो गया और लोग घंटों जाम में फंसे रहे। चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस भी जाम खुलवाने में जुटी रही। जाम के चलते कईयों की ट्रेन और प्लेन छूट गई। दिल्ली जाने वाले लगभग पचासों यात्रियों का विमान शहर में लगे जाम के चलते छूट गया। हवाईअड्डे पर पहुचे यात्रियों को जब यह पता चला कि विमान की बोर्डिग हो चुकी है तो यात्रियों ने हवाईअड्डे पर हंगामा किया लेकिन देर से हवाईअड्डे पर पहुंचने के चलते उस समय दिल्ली जाने वाले स्पाइसजेट और इंडिगो एयरलाइंस के विमान यात्री बोर्डिंग फाइनल हो जाने के बाद नहीं जा सके।