- व्यासनगर स्टेशन अंतर्गत नीबूपुर गांव के पास हुआ हादसा

CHANDAULI: दो वृद्ध साधुओं की शुक्रवार शाम अमृतसर-हावड़ा ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी। दोनों साधू मध्यप्रदेश के बगाज माता आश्रम से काशी दर्शन को आये थे। दुर्घटना व्यास नगर स्टेशन अंतर्गत नीबूपुर गांव के पास हुई। जबकि उनके दो अन्य साथी मामूली रूप से जख्मी हो गए। जानकारी पाते ही आरपीएफ और अलीनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। आश्रम के साधुगण दुर्गा म्0 वर्ष उनकी पत्नी मेदा भ्8 वर्ष, ¨बद्रा म्क् वर्ष, वंशी, टंसू, तन्नू आदि अयोध्या से दर्शन पूजन करके फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन से काशी दर्शन के लिए आ रहे थे। ट्रेन का काशी स्टेशन पर ठहराव न होने के कारण वह मुगलसराय की ओर बढ़ने लगी। सिग्नल न मिलने के कारण फरक्का एक्सप्रेस व्यासनगर स्टेशन के आउटर पर आकर धीमी होने लगी तो सभी साधु बारी-बारी से स्टेशन पर उतरने लगे। वहां उन्होंने किसी से काशी जाने के लिए रास्ता पूछा तो साधुओं को बता दिया गया कि सीधे पटरी पकड़े पश्चिम की ओर चले जाइए काशी स्टेशन आ जाएगा। सभी साधु पटरी पकड़े आगे बढ़ रहे थे कि सामने से आ रही अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे दुर्गा व ¨बद्रा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मेदा और टंसू जख्मी हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आरपीएफ और अलीनगर पुलिस पहुंच गई और शवों को कब्जे में कर लिया।