-फॉग के चलते लेट चल रही ट्रेंस का वेट करने में पैसेंजर्स को छूट रहे पसीने

-कैंट स्टेशन पर कई-कई घंटे ठिठुरते हुए करना पड़ा इंतजार

VARANASI

कोहरा व कड़ाके की ठंड से डिस्टर्ब हुई ट्रेंस का इंतजार पैसेंजर्स पर भारी पड़ रहा है। भूखे प्यासे पैसेंजर्स अपने ट्रेन का इंतजार करने में कई-कई घंटे स्टेशन पर गुजार रहे हैं। कड़ाके की ठंड में प्लेटफॉर्म पर फैमिली संग पूरी रात काटना पैसेंजर्स की नियति बन गया है। आसमान में धुंध छाने के बाद से उत्पन्न हुई इस स्थिति का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। दिन प्रतिदिन हालात खराब ही होते जा रहे हैं। दूर दराज से कैंट स्टेशन पहुंचे पैसेंजर्स जर्नी से पहले ही झेल जा रहे हैं। उनके साथ पहुंचे बच्चे, बुजुर्ग व महिलाओं को तो भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ये ठिठुरे हुए किसी तरह अपना समय बिता रहे हैं।

जनता व बापूधाम एक्सप्रेस हुई कैंसिल

जबरदस्त धुंध के चलते बेपटरी हुआ ट्रेंस का शेड्यूल सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। इसके मद्देनजर रेलवे ने शुक्रवार को वाराणसी कैंट स्टेशन से देहरादून तक चलने वाली जनता एक्सप्रेस व मंडुआडीह से मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली बापूधाम एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया। इसी तरह पंजाब मेल क्म् घंटे तो दुर्गयाना एक्सप्रेस आठ घंटे लेट से कैंट स्टेशन पहुंची।

ये ट्रेंस हुई लेट

-पंजाब मेल क्म् घंटे

-दुर्गयाना एक्सप्रेस आठ घंटे

-फरक्का एक्सप्रेस चार घंटे

-अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस चार घंटे