-बड़ागांव में ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, दो की मौत, पांच घायल

-लोगों का आरोप RTO कर्मी ट्रक का कर रहे थे पीछा, बचने के चक्कर में भागते समय हुआ हादसा

VARANASI

बड़ागांव-बाबतपुर-भदोही मार्ग पर गुरुवार शाम पेट्रोल पंप के सामने ऑटो और ट्रक की आमने सामने हुई टक्कर में ऑटो चालक सहित एक महिला की मौत हो गयी जबकि ऑटो में सवार पांच लोग घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत सीरियस होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक को चेकिंग के लिए रोकने के लिए उसके पीछे आरटीओकर्मी लगे थे। इनसे बचने के लिए चालक ने ट्रक की स्पीड बढ़ा दी। इसी दौरान ये घटना हुई।

उड़ गए ऑटो के परखच्चे

हादसे का शिकार हुआ ऑटो बाबतपुर चौराहे से छह सवारी लेकर कुआर बाजार के लिये निकला। एक किलोमीटर दूर जाने पर तेज गति से आ रहे ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। इस बीच घायलों की चीख पुकार सुन लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। तभी मौका देख ट्रक चालक फरार हो गया। ग्रामीणों ने तुरन्त पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। कुछ देर बाद बड़ागांव सीओ प्रशांत वर्मा व एसओ बड़ागांव मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां डॉक्टर्स ने ऑटो चालक बेलवा निवासी विकान्त मिश्रा ख्म् वर्ष और आशा कार्यकर्ती मीरा देवी फ्भ् वर्ष निवासी बेलवा को मृत घोषित कर दिया। जबकि गम्भीर रूप से घायलों में अमित कुमार ख्9 वर्ष निवासी बेनियाबाग, दीपक कुमार ख्8 वर्ष निवासी घमहापुर और भ्भ् वर्षीय अज्ञात महिला को प्राथमिक उपचार करने के बाद बनारस रेफर कर दिया गया। घटना में राहुल कुमार और प्रगति सिंह को भी मामूली चोट आई है। जानकारी मिलते ही भाजपा विधायक डॉ। अवधेश सिंह व पूर्व विधायक अजय राय सहित सैकड़ों लोग घटनास्थल और बड़ागांव थाने पहुंच गए।