बीएचयू में दो अध्ययन केंद्रों के लिए 17 करोड़ रुपये का बजट तैयार कर लिया गया है जिसे शिक्षा मंत्रालय को भेजा जाना है। मंगलवार को होने वाली संकाय की नीति योजना समिति की बैठक में विमर्श के बाद दोनों ही प्रस्ताव केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को प्रेषित कर दिए जाएंगे। दोनों अध्ययन केंद्रों में जयप्रकाश नारायण अध्ययन केंद्र के लिए 10 करोड़ 45 लाख 25 हजार रुपये और पंडित दीनदयाल उपाध्याय अध्ययन केंद्र के लिए छह करोड़ 97 हजार 55 हजार रुपये के सालाना बजट का प्रावधान रखा गया है। बीएचयू के सामाजिक विज्ञान संकाय द्वारा तैयार इन केंद्रों के प्रस्ताव को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की हरी झंडी भी मिल चुकी है। वहीं बीएचयू की ओर से भी इसे सहमति दे दी गई है। 17 करोड़ रुपये से इन दोनों केंद्रों में सभी उच्चस्तरीय शिक्षण की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। पं। दीनदयाल केंद्र में एक कोआर्डिनेटर होगा जिसके तहत अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, समाज शास्त्र, मनोविज्ञान और इतिहास के पांच असिस्टेंट प्रोफेसर, एक रिसर्च असिस्टेंट, लाइब्रेरी असिस्टेंट, आफिस असिस्टेंट और कंप्यूटर असिस्टेंट काम करेंगे।

वहीं जयप्रकाश नारायण केंद्र में राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान और समाज शास्त्र के चार असिस्टेंट व एक एसोसिएट प्रोफेसर, रिसर्च आफिसर, क्लर्क और लाइब्रेरी असिस्टेंट के दो-दो व लाइब्रेरी अटेंडेंट का एक पद प्रस्तावित है।