- UP क्00 की ओर से जारी किया गया वाट्सएप और मोबाइल नंबर

- पीडि़त व्यक्ति फोटो, वीडियो या ऑडियो भेजकर ले सकता है मदद

क्ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्गफ्ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में प्रदेश सरकार की ओर से पुलिसिंग को मजबूत करने के लिए पिछले दिनों शुरू हुई यूपी क्00 सेवा को और मजबूत करने की कवायद शुरू हो गई है। जिसके तहत हर किसी तक इस सेवा को पहुंचाने के लिए मंगलवार को यूपी क्00 की ओर से वाट्सएप और एक मोबाइल नंबर जारी किया गया है। जिसपर पीडि़त अब सीधे ऑडियो, वीडियो या पिक्चर भी भेज सकते हैं। जिससे कार्रवाई तो तेज होगी ही साथ ही पुलिस के हाथ पक्के सबूत भी होंगे।

न हो किसी से दूर

सीएम अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट यूपी क्00 के तहत क्9 नवंबर को पुलिस लाइन में हाईटेक सुविधाओं से लैश भ्क् इनोवा गाडि़यों को शहर की सुरक्षा के लिए दिया गया था। जिसके बाद हर चौराहे पर एक गाड़ी हर वक्त मौजूद रहती है। हर गाड़ी में एक दरोगा, दो सिपाही और एक चालक की तैनाती है जो दो शिफ्ट में काम करते हैं। ख्ब् घंटे ये गाडि़यां लोगों को मदद मुहैया कराने के लिए सड़क पर ही मौजूद रहती हैं। अब तक इन गाडि़यों को किसी घटना या वारदात के बाद बुलाने के लिए यूपी क्00 को कॉल करना पड़ता था लेकिन कई बार कॉल न लगने या फिर दूसरी दिक्कतों से शिकायत करना मुश्किल था। इसे देखते हुए मंगलवार को इसके लिए दो नंबर जारी किए गए हैं। इनमे एक नंबर वाट्सएप का है और दूसरा नंबर नॉर्मल मैसेज करने के लिए है।

ये है नई तैयारी

- यूपी क्00 को कॉल करने पर लखनऊ ट्रंासफर होती है कॉल

- इस सुविधा के अलावा अब वाट्सएप नंबर 7भ्70000क्00 का यूज कर सकते हैं

- वहीं मैसेज करने के लिए मोबाइल नंबर 7ख्फ्फ्000क्00 का यूज कर सकते हैं

- इन नंबर्स पर आप किसी घटना या वारदात के बाद उसका वीडियो या पिक्चर भी भेज सकते हैं

- किसी धमकी या अन्य मामले का ऑडियो भी सेंड कर कार्रवाई पुख्ता करने में आप पुलिस की मदद कर सकते हैं