--DIOS ने केंद्र व्यवस्थापकों को जारी किया दिशा निर्देश, नकल होने पर केंद्राध्यक्षों पर सीधे कार्रवाई

VARANASI

हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का एग्जाम कोई भी परीक्षार्थी जमीन पर बैठ कर नहीं देगा। ऐसे में केंद्र व्यवस्थापक छात्र आवंटन के सापेक्ष फर्नीचर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से कर लें। इसके अलावा एग्जाम सेंटर की बाउंड्रीवाल, क्लास के दरवाजे व खिड़कियां, ग‌र्ल्स-ब्वॉयज के लिए टॉयलेट, पेयजल को भी समय रहते दुरुस्त करा लें। यह निर्देश डीआईओएस ओपी राय ने सोमवार को सभी केंद्राध्यक्षों/प्रधानाचार्यो को दिया। कहा कि एग्जाम के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता बर्दास्त नहीं की जाएगी। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की क्म् मार्च से होने वाली परीक्षा में नकल रोकने की जिम्मेदारी केंद्राध्यक्षों पर ही होगी। सामूहिक नकल व अन्य गड़बड़ी होने पर संबंधित केंद्रों के केंद्राध्यक्षों खिलाफ अनुचित साधन निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में सभी केंद्राध्यक्ष आंतरिक सचल दल, परीक्षा प्रभारी, कक्ष निरीक्षक, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की तैनाती आवश्यकतानुसार आगणन कर लें।

ख्भ् तक मांगी सूचनाएं

डीआईओएस ने सभी केंद्राध्यक्षों से ख्भ् फरवरी तक विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी मांगी है। इसमें केंद्राध्यक्षों के नाम, पेपर रखने के लिए स्ट्रांग रूम की स्थिति, फर्नीचर की उपलब्धता सहित अन्य सूचनाएं शामिल है। डीआईओएस ने केंद्राध्यक्षों को कक्ष निरीक्षकों के लिए परिचय पत्र का प्रारूप भी भेजा है। निर्धारित प्रारूप के अनुसार ही परिचय पत्र जारी करने का निर्देश दिया है।

हाईस्कूल व इंटर में

क्ख्भ्9ब्ख् : परीक्षार्थी

क्म्भ् : केंद्र

08 : राजकीय विद्यालयों में

7फ् : अनुदानित विद्यालयों में

8फ् : वित्तविहीन विद्यालयों में

0क् : सेंट्रल जेल में