-यूपी कॉलेज में मेंटनेंस के नाम पर हॉस्टल की सुविधा से वंचित करने का लगाया आरोप

- दिया धरना, आंदोलन की वार्निग

VARANASI

हॉस्टल एलॉटमेंट को लेकर स्टूडेंट्स के धरने के बीच उदय प्रताप महाविद्यालय में एडमिशन के लिए काउंसलिंग सोमवार से स्टार्ट हो गयी। इधर काउंसलिंग चल रही थी, उधर डिग्री कॉलेज के गेट पर छात्र धरने पर बैठे थे। गफलत में कुछ कैंडीडेट्स बगैर काउंसलिंग कराए ही गेट से वापस चले गए। हालांकि ऐसे कैंडीडेट्स 18 जुलाई को होने वाली काउंसलिंग में पार्टिसिपेट कर सकते हैं। दरअसल हॉस्टल में इन दिनों मेंटनेंस का वर्क चल रहा है। इसे देखते हुए कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने इस साल स्टूडेंट्स को हॉस्टल न एलॉट करने का डिसीजन लिया है। छात्र इसका विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि छात्रों को किराए पर बाहर रूम नहीं मिलता है। ऐसे में रहने की एक विकट समस्या खड़ी हो गई है। छात्रों का दावा है कि जानबूझकर छात्रों को हॉस्टल से वंचित करने के लिए मरम्मत की साजिश रची गई है। जबकि सिर्फ बाथरूम का ही मेंटनेंस हो रहा है। धरना देने वालों में मुख्य रूप से दुष्यंत प्रताप सिंह, प्रियांशु कुमार सिंह, अंकित कुमार तिवारी, पियुषकांत उपाध्याय, शिवम बाबू सहित अन्य स्टूडेंट शामिल रहे।

BA में ख्8म् सीटें खाली

पहले दिन बीए की ब्फ्0 सीटें के सापेक्ष फ्ख्भ् कैंडीडेट्स को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। प्रवेश सेल के संयोजक डॉ। अजय सिंह व आलोक सिंह के मुताबिक क्ब्फ् अभ्यर्थियों ने एडमिशन लिया।