उड़ी में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले जवानों को श्रद्धांजलि देने का क्रम जारी

VARANASI

उड़ी में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने का क्रम लगातार जारी है। मंगलवार को बनारस बार एसोसिएशन की ओर से वकीलों ने कचहरी कैंपस में कैंडल मार्च निकाला। वहीं कांग्रेस कमेटी चिरईगांव की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेसजनों ने दो मिनट का मौन रखा। इनमें संगठन मंत्री रामसुधार मिश्र, मनीष सिंह, एजाज अहमद आदि मौजूद थे। हरिश्चन्द्र कॉलेज के स्टूडेंट्स ने महामंत्री सतीश यादव के नेतृत्व में शहीदों को नमन करते हुए आतंकवाद का पुतला फूंका। भारतीय आवाम पार्टी ने गुस्से का इजहार करते हुए पाकिस्तान का झंडा जलाया। सामाजिक संस्था रायल ग्रुप के अध्यक्ष समन यादव संग लोगों ने आतंकवाद और पीएम की प्रतीक शव यात्रा निकाली। जलकल कर्मचारी संघ की ओर से शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की ओर से मैदागिन स्थित जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा की अध्यक्षता में कांग्रेसियों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया। वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मंडल की ओर से भी लहुराबीर आजाद पार्क में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।