-आतंकी हमले में शहीद चार जवानों के पार्थिव शरीर को बीएचयू स्थित मर्चरी से उनके घरों के लिए किया गया रवाना

कश्मीर के उड़ी स्थित आर्मी बेस कैंप पर हुए आतंकी हमले में शहीद चार जवानों के पार्थिव शरीर को मंगलवार की सुबह करीब छह बजे बीएचयू स्थित मर्चरी से उनके घरों के लिए रवाना किया गया। शहीदों को पुलिस व सेना के जवानों ने अंतिम विदाई दी। इस दौरान चर्चा रही कि यूनिवर्सिटी का कोई अधिकारी श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचा। हालांकि यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता डॉ राजेश सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं है। जवानों के पार्थिव शरीर आने से जाने तक चीफ प्रॉक्टर समेत कई जिम्मेदार लोग मौके पर ही डटे रहे। उधर, बाबतपुर एयरपोर्ट से सोमवार की रात जौनपुर व गाजीपुर के दो शहीदों के पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। देर रात बड़े ही गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया। एयरपोर्ट से शेष चार जवानों के पार्थिव शरीर ले जाकर मर्चरी में रखे गए थे। इनमें संत कबीर नगर के गणेश शंकर, बलिया के लांस नायक आरके यादव, भोजपुर बिहार के हवलदार अशोक कुमार सिंह व आरा कैमूर बिहार के राकेश कुमार सिंह शामिल हैं। मंगलवार को सभी के पार्थिव शरीर उनके घर भेजे गए।