वाराणसी (ब्यूरो)। बिजली विभाग से संबंधित एक आडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ इैइस मामले में दोनों ही तरफ से गंभीर आरोप लगाए गए हैंपांडेयपुर के उपभोक्ता आशीष कुमार ङ्क्षसह ने आरोप लगाया है कि दौलतपुर के जेई ने फोन पर उनको धमकी दी हैवहीं दौलतपुर उपकेंद्र के अवर अभियंता रवि कुमार चौरसिया ने आशीष कुमार पर बिजली के स्टाफ से गाली-गलौज करने, बिजली घर में घुस कर जबरन फीडरों की आपूर्ति बंद करने, सरकारी दस्तावेज फाडऩे व राजकीय कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए लालपुर थाने में तहरीर दी है

वहीं आशीष कुमार का कहना है कि क्षेत्र में बिजली की कटौती काफी हद तक बढ़ गई है, जिसकी शिकायत करने पर कोई भी सुनवाई नहीं होती हैइस मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री से कार्रवाई करने की मांग की हैबताया कि क्षेत्र की समस्या को लेकर जब जेई से कुछ भी पूछा जाता है, तो पहले वह कोई न तो जवाब देते और न ही फोन उठाते हैं। 26 जून को हुई घंटों कटौती के बारे में जेई से पूछे जाने पर उन्होंने पहले अभद्रता से बात की और देख लेने की धमकी देने लगेउधर, इस मामले में उपकेंद्र के जेई के साथ ही सहायक एसएसओ, एसएसओ ने भी लालपुर थाने में आशीष कुमार के खिलाफ तहरीर हैउनका कहना है कि बताया कि 26 जून को लगभग साढ़े नौ बजे आशीष कुमार ने मोबाइल फोन पर धमकी दीसाथ ही कुछ लोगों के साथ उपकेंद्र पर पहुंचकर ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों से अभद्रता की, खुद से पाउस हाउस बंद करने की धमकी देते हुए कई फीडर की लाइन चालू- बंद करने लगेसाथ ही लागशीट को नीचे फेंकते हुए कई दस्तावेज फाड़ भी दियाइसके कारण आपूर्ति शुरू करने में भी देरी हुईवहीं आशीष कुमार व अन्य लोगों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर मनमानी का आरोप लगाया है