केस-1: प्रेमी के लिए बेटे की बलि दे रही थी मां

वाराणसी (ब्यूरो)। चंदौली जिले के बलुआ की महिला पति से अलग होकर बनारस के कोनिया में किराये के मकान में पांच वर्षीय बेटे के साथ रहती थीतेलियाना निवासी अनन्य अग्रहरि उर्फ सोनू से उसका प्रेम संबंध था। महिला प्रेमी से शादी करना चाहती थी, लेकिन सोनू बच्चे को साथ रखने से इंकार कर रहा था। महिला को उसका बेटे प्यार में बाधा लगने लगा। मां ने अपने प्रेमी से बेटे की हत्या करने की इच्छा जताई। इस पर दोनों ने बच्चे को मारने की प्लानिंग की। महिला ने 28 जून 2019 की रात प्रेमी को कोनिया बुलाया और सो रहे बच्चे को सोनू के हवाले कर दिया। इसके बाद प्रेमी बच्चे को लेकर बसंत कॉलेज के पास सुनसान इलाके में ले गया, जहां बच्चे को मरने की कोशिश कर रहा था तभी पुलिस आ गई।

केस-2

भाभी से देवर ने किया रेप

मई 2024 में सारनाथ में एक युवक ने अपनी भाभी से रेप कियावीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी भी दीयुवक के साथ लिवइन में रह रही उसकी पत्नी भी इस घटना में शामिल रहीकोर्ट के आदेश पर पुलिस मुकदमा दर्ज मामले की जांच कर रही हैपीडि़ता ने आरोप लगाया कि जमीन विवाद में मेरे देवर ने मेरे साथ ऐसा किया, और बोल रहा था मेरा बदला पूरा हो गयाविरोध करने पर उसने मेरे साथ मारपीट भी की

केस-3

बेटी से बाप कई साल करता रहा रेप

बजरडीहा क्षेत्र के मुर्गिया टोला के रहने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति पर उसकी 20 वर्षीय मैरिड बेटी ने उसके साथ लंबे समय तक रेप करने का आरोप लगायाबेटी की शिकायत पर भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गयापीडि़ता ने बताया कि उसका पिता उसके साथ कई साल से रेप कर रहा थाविरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता थाकभी मायके बुलाकर तो कभी ससुराल में आकर भी वह ऐसा करता था

यह तीन केस बताने के लिए काफी हैं कि बनारस में रिश्ते बार-बार कलंकित हो रहे हैंशुक्रवार को भी काशीराज अपार्टमेंट की टंकी में मिले किशोरी के शव मामले में भी करीबी का ही नाम सामने आयाकाशीराज अपार्टमेंट भवन (नदेसर) की तीसरी मंजिल पर किशोरी की हत्या कर पानी की टंकी में शव छिपाने वाला उसका मुंहबोला भाई और पड़ोसी आशीष उर्फ गोलू निकलासमाजशास्त्रियों के अनुसार बदलती लाइफस्टाइल और एडवांस होते इस दौर में रिश्तों की विश्वसनीयता पर ग्रहण लगने लगा हैन पिता अपने रिश्तों की मर्यादा समझ रहा है और न ही मांकहीं भाई-बहन तो कहीं देवर-भाभी का रिश्ता कलंकित हो रहा हैक्षणिक सुख व स्वार्थ के चलते लोग अब रिश्तों को भी कलंकित करने से नहीं चूक रहेइसके अलावा हाल में कई ऐसे मामले भी पुलिस ने उजागार किए, जिसमें अपने ही अपनों के दुश्मन बनकर सामने आएपुलिस की मानें तो सोच बदलेगी तभी अपराध में कमी आएगी

------

फैक्ट एंड फीगर

30 कंप्लेन महिला सेल में रोजाना आ रहीं

50 से ज्यादा आरोपी चार महीने में पॉक्सो में अरेस्ट

100 से ज्यादा कंप्लेन वन स्टॉप सेंटर में अप्रैल व मई में आईं

वन स्टॉप सेंटर में दर्ज कंप्लेन

2017-18 ---- 435

2018-19 ---- 816

2019-20 ---- 559

2020-21 ---- 457

2021-22 ---- 416

2022-23 ---- 517

2023-24 ---- 632

जब कोई रिश्तों की अहमियत को नहीं समझता है और इस तरह के जघन्य वारदात को अंजाम देता है तो यह उनके आपराधिक मानसिकता को प्रदर्शित करता हैइसे विकृत मानसिकता का व्यक्ति कह सकते हैंइसमें चाहे महिला हो या पुरुष दोनों हो सकते हैंऐसे लोग जब अपराध करते हैं तो न रिश्ते देखते है और उसकी मर्यादा

ममता रानी, एडीसीपी, महिला अपराध

कुटुंब बचाने के यह जरूरी

- परिवार के सभी सदस्यों को अपनी बातें रखने का अवसर दिया जाए और उन्हें सुना जाए

- डेली एक समय ऐसा जरूर हो, जब परिवार के लोग एक साथ हंसी मजाक करें

- घर पर जाते ही पति या पत्नी मोबाइल को दूर रखें

- सीनियर्स को रोल मॉडल के रूप में आगे करें

- परिवार में बड़ों का आदर करें और बच्चों को भी सिखाएं

  • शादी से पहले लड़के और लड़की की रजामंदी को भी शामिल करें