वाराणसी (ब्यूरो)। वाराणसी के अलावा आजमगढ़ और मीरजापुर मंडलों को सभी जिलों में घने बादलों की उपस्थिति बनी हुई हैबुधवार को आसपास के जनपदों में कहीं सुबह से तो कहीं दोपहर से कहीं तेज तो कुछ जगहों पर हल्की बरसात हुईबनारस शहर में यह महज रिमझिम तक ही सीमित रहीबीते 24 घंटों में महज एक मिमी वर्षा रिकार्ड की गई जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह नाममात्र की ही रहीपूरे दिन बादल छाए रहने से मौसम सुहाना बना रहादोपहर बाद रिमझिम वर्षा ने इसे और शीतल बना दियाअधिकतम तापमान में हालांकि बीते 24 घंटे की अपेक्षा 1.4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुईफिर भी यह सामान्य से 2.8 डिग्री कम 33.2 डिग्री सेल्सियस रहाइसी तरह न्यूनतम तापमान भी मामूली बढ़त के साथ 27 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.1 डिग्री कम हैइस दौरान आद्र्रता अधिकतम 98 प्रतिशत और न्यूनतम 81 प्रतिशत दर्ज की गईमौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक अच्छी वर्षा की संभावना जताई है