केस-1

वाराणसी (ब्यूरो)। पाण्डेयपुर निवासी एक युवती को 9365528137 मोबाइल नंबर से कॉल आई कि आपके सिम पर गैरकानूनी गतिविधि हो रही है, जिससे आपके सिम को बंद करना पड़ सकता हैइससे बचने के लिए आपको अपने सिम को रजिस्टर करना पड़ेगासभी बातों को युवती ने गंभीरता से नही लियाकॉल करने वाले के ट्रू कॉलर स्टेटस पर एसआई सर लिखा मिलाधोखेबाज ने दोबारा फोन करके डरायायुवती ने उस नंबर पर कॉल किया तो वह उपयोग में नहीं मिला

केस 2

नदेशर मे रहने वाली एक महिला को 9936149529 से कॉल आई कि आपके द्वारा गूगल पर अशिष्ट कंटेंट को सर्च किया जा रहा हैसाइबर क्राइम डिपार्टमेंट से इसकी शिकायत हमें मिली हैयदि हमें 10 हजार रुपए गूगल पे या पेटीएम करती हैं तो ठीक हैनहीं हो आपके खिलाफ केस दर्ज हो जाएगाकॉल करने वाले के ट्रू कॉलर स्टेटस पर फ्रॉड लिखा मिला

केस 3

सिटी के एक युवक को 9810457263 मोबाइल नंबर से कॉल आई कि मैं दूरसंचार विभाग से बात कर रहा हूंआपके नाम पर जो सिम हैउसे जुड़ी कुछ जानकारी चाहिएआपके सिम की केवाईसी अपडेट नहीं हैआपके नंबर पर एक ओटीपी जाएगा, जिससे आपके सिम पर केवाइसी हो जाएगायुवक ने जैसे ही अपना ओटीपी दिया, उसका सिम हैक हो गया और उसके बैैंक अकाउंट तक पहुंचकर 5 लाख का फ्रॉड कर डाला

यह तीन केस बताने के लिए काफी हैं कि साइबर ठग एक्टिव हैं और मिलते-जुलते नंबरों या फिर किसी और की आईडी पर लिए गए नंबरों से कॉल कर साइबर फ्रॉड कर रहे हैंअत: आपको ऐसे सिम हाइजैकर्स से सतर्क रहने की जरूरत है कि कहीं आपके नाम से जारी नंबर का तो यूज तो नहीं हो रहाइंटरनेट के जरिए भी आप यह जान सकते हैं कि आपके नाम पर कितनी सिम एक्टिव हैं

ट्रू कॉलर भी अब सही नहीं

फोन आते ही ट्रू कॉलर से पता हो जाता है कि फोन करने वाला कौन हैलेकिन स्कैमर अब वहां भी पंहुच चुके हैंवहां भी फर्जी नामों से लोगों को परेशान कर रहे हैं

पर्सनल जानकारी जुटाते हैं स्कैमर

ठगी करने के लिए धोखेबाज अलग-अलग सोर्स जैसे सोशल मीडिया या पब्लिक रिकॉर्ड से आपकी जानकारी जुटाते हैंवे पूरा नाम, पता, जन्मतिथि या दूसरी पहचान संबंधी डिटेल तलाशते हैं

इन नंबरों से आ रहे ठगी के कॉल

9936149529

8656304266

4697097243

8586059622

8635327969

9044952559

3123391227

9175407996

3474371689

3013074601

8788771402

2022217923

आज के वक्त मे जिस तरह से स्कैम बढ़ रहे हैंउससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत हैअपनी जानकारी को हमेशा पर्सनल रखेंकिसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर ना करें

विराट सिंह, साइबर क्राइम एक्सपर्ट

आपके नाम पर कितने सिम, पता लगाएं

अक्सर देखा जाता है कि किसी की आई पर कोई और व्यक्ति सिम चला रहा है और आई वाले व्यक्ति को इस बारे में पता भी नहीं हैऐसे में कई बार दूसरे व्यक्ति के उस सिम के गलत उपयोग करने पर निर्दोष व्यक्ति को परेशानी उठानी पड़ती हैआपकी आईडी पर कितनी सिम एक्टिवेट हैंइसकी जानकारी आपको होना जरूरी हैआप घर बैठे ही यह पता कर सकते हैंइसके लिए आपको कोई चार्ज भी नहीं देना होगा

ये है प्रॉसेस

ह्लड्डद्घष्शश्च.स्रद्दह्लद्गद्यद्गष्शद्व.द्दश1.द्बठ्ठ पोर्टल पर जाएं

यहां बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालें और ह्रञ्जक्क की मदद से लॉगइन करें

अब उन सभी नंबर्स की डिटेल आ जाएगी जो आपकी आई से चल रहे हैं

लिस्ट में कोई ऐसा नंबर है जिसे आप नहीं जानते, तब उसकी रिपोर्ट कर सकते हैं

इसके लिए नंबर और च्हृशह्ल रू4 हृह्वद्वड्ढद्गह्म् को सिलेक्ट करें

अब नीचे की तरफ क्रद्गश्चशह्म्ह्ल के बॉक्स पर क्लिक कर दें

शिकायत करने के बाद एक टिकट ढ्ढष्ठ रिफरेंस नंबर भी दिया जाता है

इसके बाद वो नंबर बंद कर दिया जाएगा या आपके आधार कार्ड से हटा लिया जाएगा

एक आईडी पर ले सकते हैं 9 सिम

नियम के मुताबिक, एक आईडी पर 9 सिम एक्टिवेट किए जा सकते हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर, असम सहित उत्तर-पूर्व राज्य की आईडीपर 6 सिम ही एक्टिवेट होंगे