वाराणसी (ब्यूरो)। आईआईटी की ओर से जारी पहली लिस्ट में बीएचयू समेत जहां सभी यूनिवर्सिटिज और कॉलेजेस में एडमिशन प्रक्रिया के साथ सीटों का आवंटन शुरू हो गया हैवहीं, आईआईटी में भी प्रवेश काउंसलिंग शुरू कर दी गई हैलेकिन काउंसलिंग की शुरुआत में देश के टॉप आईआईटी में शामिल आईआईटी-बीएचयू कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया हैइस बार आईआईटी-बीएचयू बीटेक की रैंकिंग में अभी कफी पीछे हैछात्रों की काउंसलिंग में आईआईटी-बीएचयू से कहीं आगे आईआईटी कानपुर और रुड़की की रैंक हैआंकड़ों को लेकर बात करें तो आईआईटी बीएचयू के बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसई) में दाखिले की आल इंडिया ओपेनिंग रैंक 619वीं आई हैवहीं, बीएचयू में सीएसई की क्लोजिंग रैंक 1015 हैजबकि महिला वर्ग की ओपनिंग रैंक 2562 और क्लोजिंग रैंक 4121 हैहालांकि, आईआईटी-बीएचयू के अधिकारियों का कहना है कि ओपनिंग रैंक की यह अभी पहली लिस्ट जारी हुई हैइससे कोई फर्क नहीं पड़ताअभी आईआईटी में प्रवेश प्रक्रिया चल रही हैअंतिम सूची जारी होनी भी अभी बाकी हैअगली लिस्ट जारी होने पर स्थिति कुछ और भी हो सकती है

1270 रैंक तक सीट लॉक की गईं

आईआईटी-बीएचयू में टॉपर्स के एडमिशन की यह रैंक आईआईटी कानपुर और रुड़की से कम हैलेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि संस्था में टॉपर्स नहीं आ रहे हैंसबकी अपनी च्वाइस होती हैकभी ऐसा भी होता है जब टापर्स टॉप संस्था में नहीं जाताये उसकी मर्जी हैजेईई से जारी सूची में आईआईटी कानपुर में सीएसई में एडमिशन की ओपनिंग रैंक 120 और क्लोजिंग रैंक 248 हैइसमें महिला वर्ग में 781 ओपनिंग रैंक और 1117 क्लोजिंग रैंक हैआईआईटी रुड़की की सीएसई में सामान्य ओपनिंग रैंक 277 और क्लोजिंग रैंक 481 हैमहिला श्रेणी में यहां 1270 रैंक तक सीट लॉक की गई है, जबकि क्लोजिंग रैंक 1697 है

खडग़पुर का प्रदर्शन अच्छा

आईआईटी बीएचयू के डायरेक्टर प्रोअमित पात्रा इससे पहले आईआईटी खडग़पुर में थेजहां उनके डायरेक्शन में आईआईटी खडग़पुर ने काफी अच्छा प्रदर्शन कियाप्रोपात्रा के हटने के बाद भी खडग़पुर की रैंकिंग बेहतर हैवहां बीटेक सीएसई की ओपनिंग रैंक 226 और क्लोजिंग 414 हैमहिला वर्ग में ओपनिंग रैंक 1172 और क्लोजिंग रैंक 1579 हैआईआईटी बीएचयू के रिसर्च एंड डेवलपमेंट के डीन प्रोफेसर विकास दुबे का कहना है कि हम कभी भी किसी से पीछे नहंी रहे हैंआईआईटी बीएचयू क्यूएस में पिछले तीन साल से आगे है। 2022 में 531, 2023 में 578 और 2024 में 651 से 700 रैंक थी और भी अन्य रैंकिंग में बेहतर कर अपग्रेड किया जा रहा है

----------------

प्रवेश काउंसलिंग में आए स्टूडेंट का रैंक भले अभी कम है, लेकिन यह शुरुआती एप्लीकेशंस हैहाईएस्ट रैंक के स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है, उनके एडमिशन की प्रक्रिया चल रही हैअगले कुछ दिनों में यहां की ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक अन्य संस्थाओं से आगे निकल जाएंगीउस समय सीन कुछ और होगी

प्रोविकास दुबे, डीन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट-आईआईटी बीएचयू