वाराणसी (ब्यूरो)। सीवर ओवरफ्लो, दूषित पेयजल, पानी की आपूर्ति की शिकायतों को नगर निगम ने गंभीरता से लिया हैनगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने आदेशों की अवहेलना करने, कार्य में लापरवाही बरतने, समस्याओं का उचित निस्तारण न करने के आरोप में जलकल विभाग के दो अधिशासी अभियंता व पांच अवर अभियंताओं को नोटिस दिया हैउन्होंने तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण न देने पर निलंबन की चेतावनी भी दी हैइसे लेकर जलकल विभाग में खलबली मची हुई है

बरसात शुरू होते ही सीवर, दूषित पेयजल की शिकायत अचानक बढ़ गई हैवर्तमान में औसत एक दिन में 200 शिकायतें कंट्रोल रूम में दर्ज हो रही हैंजलकल विभाग शिकायतों को लेकर गंभीर नहीं हैजलकल के अभियंता मौके पर नहीं जा रहे हैंठेकेदार की रिपोर्ट के आधार पर निस्तारण की रिपोर्ट लगा दे रहे हैं जबकि शिकायतें यथावत बनी हुई हैंमहापौर अशोक कुमार तिवारी ने इसकी क्रास चेङ्क्षकग कराई तो पोल खुल गईपार्षदों व नागरिकों की शिकायतों की बढ़ती संख्या को नगर आयुक्त ने गंभीरता से लेते हुए जलकल विभाग के सात अभियंताओं को नोटिस जारी किया हैइसमें जलकल विभाग के प्रभारी व अधिशासी अभियंता अनार ङ्क्षसह, रामावतार ङ्क्षसह, अवर अभियंताओं में नीलम यादव, मंगलदेव वर्मा, चंदन यादव, गौरव कुमार मिश्र व मनीष ङ्क्षसह हैंनोटिस में कहा गया है कि जलकल विभाग प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, समयांतर्गत निस्तारण नहीं कर रहा हैइससे जलकल के अलावा नगर निगम की भी छवि धूमिल हो रही है