वाराणसी (ब्यूरो) रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी का कार्ड बाबा विश्वनाथ को देने के लिए सोमवार शाम वाराणसी पहुंचींबाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार विधि से पूजन कियासबसे पहले अनंत अंबानी के विवाह का निमंत्रण पत्र, फिर कन्या (राधिका) पक्ष की ओर से प्रेषित निमंत्रण पत्र बाबा को चढ़ायाबाबा विश्वनाथ को 1.51 करोड़ का दान भी दियाविश्वनाथ मंदिर के बगल में स्थित अन्नपूर्णा मंदिर को भी एक करोड़ का दान दियानीता के साथ इस दौरान मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी मौजूद रहेअनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट के साथ 12 जुलाई को हैनीता अंबानी दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली मां गंगा की आरती में भी शामिल हुईं

10 साल बाद काशी आई हूं

काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर चार पर मीडिया से बातचीत में कहा, बाबा विश्वनाथ को बेटे की शादी का कार्ड अर्पित करने आई हूंअनंत और राधिका की शादी के सभी वैवाहिक समारोह को सकुशल संपन्न करने की बाबा से प्रार्थना करूंगीकरीब आधा घंटे तक नीता अंबानी मंदिर के अंदर रहींउन्होंने कहा, 10 साल बाद काशी आई हूूंयहां काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, नमो घाट जैसे विकास कार्य देखकर खुश हूंयहां के बुनकरों के साथ मेरा बहुत पुराना रिश्ता हैगंगा आरती के बाद कारीगरों से मिलने ही जाना हैनीता अंबानी ने कहा, शादी के बाद अनंत और राधिका के साथ फिर से बनारस आऊंगी

कमिश्नर को सौंपा चेक और अन्नपूर्णा मंदिर के लिए कार्ड

नीता अंबानी ने कमिश्नर कौशल राज शर्मा को विश्वनाथ मंदिर के लिए 1.51 करोड़ रुपए का चेक सौंपानीता अंबानी को मंदिर की ओर से प्रसाद स्वरूप रुद्राक्ष एवं स्फटिक की पांच मालाएं भेंट की गईंकरीब 30 मिनट बाबा का पूजन करने के बाद उन्होंने 10 मिनट तक धाम देखा और बाबा के जयकारे लगाएकमिश्नर के ही हाथों उन्होंने मां अन्नपूर्णा और विशालाक्षी को भी विवाह का कार्ड भेजवाया