वाराणसी (ब्यूरो)। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) में अगर आप भी अपने बच्चे का एडमिशन कराना चाहते हैं और सोच रहे हैं कि अब एडमिशन मिलेगा या नहीं तो टेंशन मुक्त हो जाएं, क्योंकि वाराणसी के कई स्कूलों में अब भी सीटें खाली हैंयहां आप अपने बच्चे का एडमिशन करा सकते हैं, लेकिन ये सीटें बस लिमिटेड हैंकई स्कूल में जुलाई तो कई स्कूल में जून के लास्ट तक में ही आपके बच्चे को एडमिशन मिलेगाआइए आपको बताते हैं कि किस स्कूल में कितनी सीट है खाली और क्या है एडमिशन प्रॉसेस

देनी पड़ सकती है लेट एडमिशन फीस

वाराणसी के ज्यादातर बड़े सीबीएसई स्कूल्स में सीटें भर चुकी हैं, लेकिन कई में अब भी कुछ सीटें खाली हैंयहां एडमिशन पाना इतना आसान नहीं है क्योंकि एडमिशन में काफी टफ इंटरव्यू से आपको और आपके बच्चे को गुजरना होगातब जाकर इन स्कूल में एडमिशन मिलेगावहीं एडमिशन के लिए आपको कई स्कूल्स में लेट एडमिशन फीस भी देनी होगी

इन स्कूल में सीट खाली

सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल बाबतपुर

4, 9, 11 क्लास में चार सीटें खाली, 16 जुलाई तक एडमिशन

स्कॉलर्स होम स्कूल

नर्सरी 50 परसेंट, पहली से आठवीं-20 परसेंट, 11वीं 50 परसेंट, 30 जून तक एडमिशन

एमपी मेमोरियल स्कूल

5 परसेंट सीटें खाली, 30 जुलाई तक एडमिशन

ऑक्सफोर्ड स्कूल

20 परसेंट सीट खाली, 16 जुलाई तक एडमिशन

ज्ञानदीप स्कूल

5 परसेंट सीटें खाली, 30 जुलाई तक एडमिशन

--------------

पहली कक्षा में करा रहे हैं एडमिशन तो रखें ध्यान

अगर आप इस साल या आने वाले सालों में अपने बच्चे का कक्षा एक में एडमिशन करा रहे हैं तो यह ध्यान रखें कि बच्चे की उम्र 6 या उससे ज्यादा ही होनी चाहिएनई शिक्षा नीति के नियमों के अनुसार, 2023 में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में एक नोटिस तैयार कर राज्यों को भेजा थाअब उन्हीं निर्देशों को रिपीट कर फिर से भेजा गया हैपहली कक्षा में एडमिशन लेने के लिए बच्चे की उम्र जुलाई माह में छह साल पूरी होनी चाहिएछह साल का मतलब साढ़े पांच साल, सवा पांच साल नहीं हैसिक्स प्लस का मतलब है कि छह साल या उससे ज्यादा की उम्र के बच्चे का एडमिशन पहली कक्षा में हो

ये है सीबीएसई के नियम

-स्कूलों में स्कूल एडमिशन के लिए ऑनलाइन सुविधा होनी चाहिएइससे यह सुनिश्चित होगा कि प्रक्रिया समय पर और कुशल तरीके से पूरी हो

-सभी आवेदकों को स्कूल अधिकारियों द्वारा एज क्राइटेरिया को पूरा करना होगाकिसी भी स्कूल में प्रवेश के लिए एज सेशन 2024-25 के लिए पांच साल है

-बच्चा पिछले क्लास में अच्छे ग्रेड के साथ पास होना चाहिएजो छात्र पिछली क्लास में फेल हुए हैं, उन्हें प्रवेश देने के लिए विचार किया जा सकता है, बशर्ते वे अतिरिक्त दस्तावेज जैसे कि स्थानांतरण प्रमाण पत्र, प्रमाण पत्र आदि जमा करें

-छात्रों का सेलेक्शन एग्जाम के नंबर, एजुकेशन परफॉर्मेंस और स्कूल अधिकारियों द्वारा अन्य क्राइटेरिया के आधार पर किया जाएगा

-सभी आवेदकों को निर्धारित समय सीमा से पहले प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगीसभी दस्तावेज समय सीमा से पहले जमा करने होंगेबाद में किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा

-एक बार प्रवेश पूरा हो जाने के बाद यदि छात्र अपना प्रवेश वापस ले लेता है, तो स्कूल अधिकारी प्रवेश शुल्क वापस नहीं करेंगेइससे यह सुनिश्चित होता है कि प्रवेश को गंभीरता से लिया गया है

स्कूल में एडमिशन हो रहे हैं, पर बच्चे को इंटरव्यू देने के बाद ही एडमिशन मिलेगाइसलिए बच्चा पूरी तैयारी के साथ इंटरव्यू देने के लिए आए

संतोष कुशवाहा, प्रिंसिपल, ऑक्सफोर्ड स्कूल

स्कूल में अब 4 सीटें खाली हैंबच्चों को अगर सीबीएसई स्कूल में एडमिशन कराना है तो अब करा लेना चाहिएनहीं तो लेट हो जाएगा

सुधा सिंह, प्रिंसिपल, सेठ एमआर जयपुरिया बाबतपुर

सीबीएसई स्कूल में जल्दी ही एडमिशन बंद हो जाएंगेबच्चों को लेट नहीं करना चाहिएबहुत लिमिटेड सीट बची है स्कूल्स में

आशा श्रीवास्तव, प्रिंसिपल, एमपी मेमोरियल स्कूल