वाराणसी (ब्यूरो)। श्री काशी विश्वनाथ धाम में सावन में होने वाली व्यवस्था को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई हैमंगलवार को मंडलायुक्त व पुलिस कमिश्नर की अध्यक्षता में श्रावण मास की तैयारियों के संबंध में बैठक की गईमंदिर में काशी के लोगों को नवीन मार्ग काशी द्वार नंदुफारिया मार्ग से प्रवेश दिया जाएगाइसके लिए समय भी निर्धारित किया गयासुबह और शाम 4 से 5 बजे तक खोला जाएगासावन में आने वाली भीड़ को देखते हुए सभी सोमवार को सुगम दर्शन की व्यवस्था को निरस्त रखा जाएगासंपूर्ण धाम को सीसीटीवी से लैस करते हुए कंट्रोल रूप स्थापित किया गया हैइसके अलावा दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए सुरक्षा, पीने के पानी व शौचालय की व्यवस्था भी रहेगीबताया गया कि नेमी दर्शनार्थियों में कुछ लोगों द्वारा लगातार धक्का-मुक्की की जा रही, जिन्हें चिन्हित करते हुए नोटिस जारी किया जाएगा

मैदागिन से गोदौलिया तक वाहनों को नो एंट्री

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा व पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रावण मास की तैयारियों के संबंध में बैठक हुईइसमें मंदिर प्रशासन की ओर से की गयी तैयारियों को पीपीटी के माध्यम से अधिकारियों के समक्ष रखा गयाश्रावण मास 22 जुलाई से होकर 19 अगस्त तक होगा, जिसमें पांच सोमवार पड़ रहे हैंजिसमें दर्शनार्थियों की बड़ी संख्या में आने की उम्मीद हैमंदिर प्रशासन द्वारा दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए कई जगहों पर लाइव दर्शन, खोया पाया केंद्र जिसमें बहुभाषी कर्मियों की भी व्यवस्था होगीमैदागिन से गोदौलिया के बीच पूरे सावन माह नो व्हीकल जोन बनाते हुए वृद्ध, अशक्त, दिव्यांग तथा अतिविशिष्ट लोगों के लिए मुफ्त ई-रिक्शा का संचालन किया जाएगा

गर्भ-गृह के पास पुराने पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगेगी

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मंदिर की सुरक्षा के सभी प्रबंध करने व गर्भ-गृह के पास पुराने पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाने के लिए निर्देशित कियासुरक्षा के दृष्टिगत सभी लगे सीसीटीवी को चेक करते हुए बचे जगहों पर भी कैमरे लगाने को निर्देशित किया गयासड़क पर भीड़ को कम करते हुए अंदर बैरिकेड्स को जिग-जैग करने तथा शेड लगाने को भी निर्देशित कियाघाट पर लगी फ्लड लाइट को और बढ़ाने के लिए निर्देशित किया ताकि कोई भी क्षेत्र अंधेरे में नहीं रहने पायेमंडलायुक्त ने पब्लिक एड्रेस सिस्टम तथा गलियों में भी सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम, नगर निगम को सीवरेज चेकिंग तथा सफाई के उचित प्रबंध करने के लिए निर्देशित कियामंदिर प्रशासन को ड्यूटी में लगे सभी स्टाफ के खाने-पीने व जलपान के उचित प्रबंध करने के लिए भी कहा गयाबैठक में डीएम एस राजलिंगम, अपर पुलिस आयुक्त एस चिनप्पा, सीईओ विश्व भूषण मिश्रा, सीएमओ संदीप चौधरी, अपर नगर आयुक्त, मंदिर प्रशासन तथा पुलिस विभाग से संबंधित अधिकारी मौजूद थे