वाराणसी (ब्यूरो)। यूपी कालेज के स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में करीब 7100 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया हैइसमें बीएससी (कृषि) की 164 सीटों के लिए 1570 अभ्यर्थी शामिल हैइसके अलावा बीए में 1100, बीकाम में 900, बीएससी (जीव विज्ञान) में 900 तथा बीएससी (मैथ) में 850 आवेदन आएइसी प्रकार स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में करीब 11 आवेदन आए हैंप्राचार्य प्रोधर्मेंद्र कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि प्रवेश परीक्षा आठ जुलाई से 12 जुलाई तक दो पालियों में होगी

बढ़ी तिथि, अब दस जुलाई तक आवेदन का मौका

हरिश्चंद्र पीजी कालेज के कालेज के स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में अब तक करीब 8500 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया हैप्राचार्य प्रोरजनीश कुंवर न बताया कि आवेदन करने की अंतिम तिथि दस जुलाई तक के लिए बढ़ा दी हैउधर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा व व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में दाखिले के आवेदन करने की अंतिम तिथि दस जुलाई तक के लिए बढ़ा दी हैपहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित किया गया था