वाराणसी (ब्यूरो)गाजीपुर कासगंज जेल में बंद मऊ विधायक अब्बास अंसारी बुधवार की शाम कड़ी सुरक्षा में वाहन से पैतृक आवास यूसुफपुर फाटक पहुंचाआवास पर आयोजित कुरानख्वानी में भाग लियापरिवार के लोगों के साथ रोजा इफ्तार में भी शामिल हुएघर पर ही नमाज अदा करने के बाद वह कालीबाग कब्रिस्तान पहुंचे और अपने वालिद मुख्तार अंसारी व दादा- दादी की कब्र पर चादर चढ़ाने के पश्चात फातिहा पढ़ाइसके बाद अब्बास को जिला जेल भेज दिया गया.

इससे पूर्व मुख्तार अंसारी के पुत्र अब्बास अंसारी को कड़ी सुरक्षा में कासगंज से गाजीपुर जिला जेल लाया गयामंगलवार की रात पौने आठ बजे कासगंज जेल से चला अब्बास करीब 13 घंटे की यात्रा के बाद बुधवार की सुबह नौ बजे गाजीपुर पहुंचासुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक उसे जिला जेल के बैरक नंबर दस में रखा गयाशाम करीब चार बजे वह मुहम्मदाबाद के लिए रवाना हुआसबसे पहले यूसुफपुर फाटक अपने आवास पर पहुंचा, यहां स्वजन से मिलने के बाद कालीबाग कब्रिस्तान पहुंचाअपने पिता मुख्तार अंसारी के कब्र पर फातिहा पढऩे के साथ चादर चढायाकब्रिस्तान स्थल पर सिर्फ पुलिस के जवान थेअंदर किसी को नहीं जाने दिया गया

----

नवम्बर 2022 से बंद है जेल में

: मुख्तार अंसारी का पुत्र व मऊ सदर से विधायक अब्बास अंसारी नवंबर 2022 से ही जेल में हैफातिहा में शामिल होने के लिए पैरोल मिलने के बाद वह अपने घर फाटक आया थाअब्बास करीब 17 माह बाद अपने घर पहुंचा

13 अप्रैल को भेजा जाएगा कासगंज जेल

: अब्बास अंसारी को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा जाएगा, जिसमें सांसद अफजाल अंसारी को रखा गया थासुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब्बास को गाजीपुर लाया गया हैयहां से 13 अप्रैल को वापस कासगंज जेल भेजा जाएगाजेल में सीसीटीवी कैमरे से उसकी निगरानी की जा रही हैअब्बास की सुरक्षा को लेकर जेल प्रशासन ने पहले ही अपनी तैयारी पूरी कर

ली थी.