वाराणसी (ब्यूरो)गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने सोमवार को कहा कि सरकार को लगता है मुख्तार अंसारी की कहानी खत्म हो गई, लेकिन कहानी अब शुरू होगी। सरकार के संरक्षण में उसके चहेते अधिकारियों ने दुर्दांत अपराधियों को बचाने के लिए मुख्तार की हत्या की साजिश को अंजाम दिया। इसमें जेल प्रशासन, एसटीएफ, एलआइयू भी शामिल हैं। अफजाल ने दावा किया कि मुख्तार का शव इस एहतियात के साथ दफन किया गया है कि पांच, 10 20 साल बाद भी उसके नाखून या बालों का परीक्षण कर मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सकेगा।

अफजाल ने अपने आवास पर मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि मुख्तार ने खुद बताया था कि 19 मार्च को उसे भोजन में जहर दिया गया। 20 मार्च को जेल अधीक्षक ने बताया कि डाक्टरों का पैनल इलाज कर रहा है और मुख्तार की तबीयत ठीक है। उन्होंने खुद डाक्टर को बताया कि मुख्तार को जहर दिया गया है। जेल में परीक्षण के लिए मुख्तार का भोजन खाकर बंदी रक्षक व डिप्टी जेलर बीमार पड़ गए थे और उन्हें पांच दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। दोनों जहर के कारण बीमार पड़े थे लेकिन डाक्टरों ने इसका कारण अलग-अलग बताया था। 25 मार्च को बांदा मेडिकल कालेज के डाक्टरों से मुख्तार को रेफर करने के लिए कहा तो बताया गया कि मुख्तार चार दिनों में ठीक हो जाएगा। मुख्तार को जानबूझ कर कुछ ही घंटे में आइसीयू से व्हील चेयर पर वापस जेल भेज दिया गया।

धर्मेंद्र यादव, ओवैसी ने की मुख्तार के स्वजन से मुलाकात :

सपा के पूर्व सांसद और आजमगढ़ लोकसभा सीट से प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव और एआइएमआइएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्तार अंसारी के घर पहुंचकर स्वजन से मुलाकात की और शोक संवेदना जताई। ओवैसी रविवार आधी रात मुख्तार के घर पहुंचे और उसके बेटे उमर अंसारी से करीब 40 मिनट की मुलाकात के बाद बिना मीडिया से बात किए चले गए। सोमवार शाम आए धर्मेंद्र ने कहा कि मुख्तार की स्वाभाविक मौत नहीं है। परिवार के सदस्यों ने जहर देने का आरोप लगाया है। सरकार को इसका जवाब देना चाहिए। स्वतः संज्ञान लेकर सुप्रीम कोर्ट इसकी जांच हाई कोर्ट के जज से कराए। न्यायिक अभिरक्षा में सुनियोजित तरीके से जिस तरह अतीक अहमद, अशरफ, विकास दुबे, मुन्ना बजरंगी की हत्या हुई, यह चिंता का विषय है। एक सवाल के जवाब में कहा कि विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए के खेवनहार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ही हैं।

---------------

किसी के पहुंचने से साफ नहीं हो सकते खून से सने हाथ : शाही

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार गठबंधन का नेतृत्व कर रही है। यह पार्टी 1952 से घोटाले करती आ रही है। माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद असदुद्दीन ओवैसी के गाजीपुर जाने के सवाल पर कहा कि किसी के पहुंचने से खून से सने हाथ साफ नहीं हो सकते। मुख्तार को कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर द्वारा मसीहा बताए जाने के सवाल पर कहा कि बयान को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया है।