वाराणसी (ब्यूरो)गाजीपुर में रामनवमी पर बुधवार को मां कामाख्या धाम पर आयोजित चेतक प्रतियोगिता में बिहार के आरा क्षेत्र के सांथ निवासी अजय सिंह का घोड़ा सबसे तेज दौड़ाप्रतियोगिता में जिले के साथ ही पड़ोसी राज्य बिहार व आसपास के कई अन्य जिलों के घुड़सवारों ने भाग लियाजमानियां विधायक ओमप्रकाश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया

बुधवार को मां कामाख्या धाम मेन गेट के सामने स्थित मैदान में चेतक प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाप्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश व बिहार के कुल 26 घुड़सवारों ने अपने घोड़े के साथ हिस्सा लियापहले चरण में घोड़ों को तीन-तीन चक्कर लगाना थाप्रथम चरण में विजयी घोड़ों को दूसरे चरण में चार-चार व फाइनल चक्र में मैदान का पांच-पांच चक्कर लगाना थाइस घुड़दौड़ के आखिरी चरण में आठ चेतक पहुंचेबिहार के अजय सिंह का चेतक सबसे आगे रहादूसरे स्थान पर मऊ के पंकज प्रधान व तीसरे स्थान पर बिहार स्थित रामनगर के संजय यादव का चेतक रहासर्वश्रेष्ठ घुड़सवार का पुरस्कार बिहार के रिजवान को मिलाविजेताओं को पुरस्कार दिया गयानवली इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अमरेश सिंह, अशोक सिंह, पिंटू उपाध्याय, प्रधान कन्हैया राम, देव कुमार सिंह, हेराम सिंह, शकील खां, श्रवण गुप्ता, अजीत गुप्ता, राम इकबाल यादव, दुर्गा चौरसिया, विजय यादव, अशोक सिंह, संतोष सिंह आदि उपस्थित थेनिर्णायक मंडल में सुधीर सिंह, भोला सिंह, संजय सिंह, अंशुमान सिंह, अजीत उपाध्याय व हृदय नारायण सिंह शामिल रहे.