वाराणसी (ब्यूरो)सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चुनाव की रणनीति बनाने के लिए बुधवार को पहुंचेरोहनिया स्थित भाजपा कार्यालय में सीएम ने लोकसभा चुनाव प्रबंधन संचालन समिति के साथ बैठक कीइसमें पीएम नरेंद्र मोदी की रिकॉर्ड जीत के लिए कार्यकर्ताओं को मंत्र दियासीएम का पूरा जोर बूथ मजबूती पर था.

खड़ा करें वोट का पहाड़

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड जीत के साथ ही मतों के अंतर का भी पहाड़ खड़ा करना हैपीएम मोदी को इतने मतों से विजयश्री दिलाएं कि पूरा देश काशी की जनता पर गर्व करेउन्होंने कहा कि एक जून को अंतिम चरण में वाराणसी में मतदान होगाइस दौरान प्रचंड गर्मी होगीगर्मी में बूथ प्रबंधन व जनसम्पर्क चुनौती भरा होगाइन सब बातों को ध्यान में रखते हुए बूथ प्रबंधन जितना ज्यादा शक्तिशाली व मजबूत होगा और जितना हमने जनसंपर्क किया होगा, ये पीएम के प्रति मत प्रतिशत को बढ़ाने और उनके द्वारा देश, प्रदेश व काशी के लिए किए गए लोक कार्य के प्रति हमारी कृतज्ञता ज्ञापित करने का एक अवसर होगा.

अति आत्मविश्वास से बचें

सीएम योगी ने कहा कि चुनाव में पीएम को विजय मिलेगीइसमें किसी को संदेह नहीं हैमत प्रतिशत बढ़ेगा, इसमें भी संदेह नहीं है, लेकिन अति आत्मविश्वास सदैव घातक होता हैअति आत्मविश्वास से बचते हुए कार्य करना होगाप्रदेश, क्षेत्र, जिला, मंडल शक्ति केंद्र के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बूथ पर एक साथ इकठ्ठा होकर बैठें और रणनीति तय करें कि इस बूथ क्षेत्र में कितने घर हैंउनसे संपर्क करें

शक्ति केंद्रों पर जोर

सीएम ने कार्यकर्ताओं को मंत्र देते हुए कहा कि हर बूथ पर 800 से लेकर 1000 मतदाता होते हैंइस आधार पर 200 से 250 परिवार निवास करता होगाइन परिवारों पर जरा सा ध्यान देंगे तो हमारा काम आसान हो जाएगाजनसंपर्क करने की बात आएगी तो बूथ की टोली तीन से चार दिन में हर परिवार से संपर्क कर सकती हैयह रणनीति आपके कार्य को आसान बना सकती हैएक पन्ना प्रमुख के पास मुश्किल से पांच से छह परिवार आएगाइतने ही परिवार से संपर्क करना होगाघर जाकर सबसे बात कर लीजिएकिसी के घर उठना-बैठना कर लें तो सभी परिवार जुड़ जाएंगेइससे कार्य सरल हो जाएगामाइक्रो लेबल पर आपकी भूमिका होगीजाति-धर्म के आधार पर भी टोली बनाकर अपनों के भी जाना होगा.

अंगवस्त्रम से स्वागत

बैठक के प्रारंभ में भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने सीएम योगी आदित्यनाथ का अंगवस्त्रम ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका स्वागत कियाबैठक में वाराणसी क्लस्टर इंचार्ज गिरीश यादव, अश्वनी त्यागी, अरुण पाठक, सतीश द्विवेदी, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल, डॉदयाशंकर मिश्र दयालु, विधायक डॉनीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, सुनील पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मोर्या, महापौर अशोक तिवारी आदि थे