वाराणसी (ब्यूरो)आजमगढ़: वाराणसी नगर निगम में नौकरी दिलाने के नाम पर अहरौला थाना के छितौनी बना खुर्द गांव निवासी एक व्यक्ति ने लगभग 40 से ज्यादा लोगों से करोड़ों रुपये लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र व विभागीय ट्रेनिंग भी करा दीरविवार को लगभग एक दर्जन आसपास के पीडि़त अहरौला थाने पर पहुंचें और जालसाज के खिलाफ तहरीर दीसंदीप, सोनू, शिवा भारती, प्रवीण, दिनेश, मुकेश, खुशबू निवासी अंबेडकरनगर और विनय कुमार अहरौला थाना बासथान का आरोप है कि जालसाज ने 40 व्य1ितयों से प्रति व्य1ित लगभग सात से नौ लाख रुपये लिया थासभी लोगों को वाराणसी में छह माह रखकर ट्रेनिंग भी कराई गई थीउसके बाद वाराणसी के बेलवरिया ब्लाक में ड्यूटी भी लगा दी गईयह सारा लेन-देन वर्ष 2020-21 के बीच हुआ हैपीडि़त जब फील्ड में ड्यूटी करने लगे तब उन्हें सरकारी अभिलेखों में किसी प्रकार नाम आदि नहीं होने पर ठगी का आभास हुआअभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था.