वाराणसी (ब्यूरो)भदोही में महिला थाना ज्ञानपुर के सामने शुक्रवार को एक विवाहिता अपने दो बच्चों के साथ सड़क पर बैठक कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध जतायामहिला ने पुलिस पर सात माह से दी गई लिखित शिकायत की कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा कियाकरीब एक घंटे तक चले हो हंगामे के बाद थानाध्यक्ष गीता राय के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआथानाध्यक्ष ने जांच कर जरूरी कार्रवाई की बात कही तब जाकर विवाहिता सड़क से हटीं

भदोही कोतवाली के भानूपुर मोढ़ निवासी पिंकी दुबे का मायका कोतवाली ज्ञानपुर के जाठी नेवादा में है, उसकी शादी वर्ष 2011 में भानूपुर मोढ़ के वशिष्ठ दुबे के साथ हुई थीवशिष्ठ लखनऊ में रहकर जमीन की खरीद फरोख्त का काम करता हैउसे दो एक पुत्र व एक पुत्री हैपिंकी का आरोप है कि लखनऊ में पति का किसी दूसरी लड़की के साथ प्रेम प्रपंच चल रहा हैवह साल-डेढ़ साल पर घर आता है तो भी घर पर रहने के बजाय उसी महिला के साथ रहता हैइसके साथ ही उसके व बच्चों के भरण पोषण के लिए कोई खर्च नहीं दिया जाताउल्टे यह आरोप लगाया जाता है कि उसमें अपने मायके वालों को उसका पैसा दे दिया हैजिससे भरण पोषण आदि के लिए खर्च न देना पड़ेइसके साथ ही मारपीटकर घर से निकाल दिया गया हैवह मायके में रह रही हैउसने आरोप लगाया कि करीब सात माह पहले थाने में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग कीबार-बार आने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गईबताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय भी की बार गई लेकिन पुलिस अधीक्षक से मुलाकात नहीं हो सकीवह बच्चों संग घंटे भर से अधिक कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर बैठी रहीइससे मौके पर भारी भीड़ जमा हो गईहालांकि थाने की महिला पुलिस कर्मियों ने पहुंचकर उसे कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत करायाएसआइ गीता राय ने बताया कि महिला के मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.