वाराणसी (ब्यूरो)मीरजापुर में प्रसव के बाद पत्नी व नवजात का इलाज कराने एंबुलेंस से जा रहे पति विनोद सोनकर की सड़क हादसे में मौत हो गईउधर अस्पताल ले जाने पर नवजात बेटे की भी मौत हो गई जबकि पत्नी की हालत गंभीर होने पर मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया

अमोई गांव के रहने वाले विनोद सोनकर की पत्नी मीना सोनकर गर्भवती थींइसी बीच पेट में किसी तरह चोट लग गईगर्भावस्था के छह माह पूरे होन पर शुक्रवार की रात उनको प्रसव पीड़ा हुइ और घर पर बेटे को जन्म दे दियाइस दौरान मीना की तबीयत अधिक खराब होने लगी तो विनोद एंबुलेंस बुलाए और शनिवार की भोर में दोनों को पटेहरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज कराने ले जा रहे थेआगे एंबुलेंस उनकी पत्नी और नवजात को लेकर जा रही थी जबकि उसके पीछे विनोद बाइक से आ रहे थेइस दौरान जैसे ही घर से लगभग तीन किलोमीटर दूर करौंदा मोड़ के पास एंबुलेंस पहुंची तो सामने से केला लादकर आ रहे ट्रक के चालक को नींद आ गई, इससे ट्रक अनियंत्रित हो गयाएंबुलेंस चालक ने किसी तरह ट्रक को पार कर लिया, लेकिन पीछे आ रहे विनोद सोनकर उसकी चपेट में आ गएदूसरी साइड से चल रहे बाइक को टक्कर मारते हुए ट्रक ने विनोद को कुचल दियाइससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गईविनोद गैरजनपद में रहकर किसी कंपनी में कार्य करते थेकरीब एक वर्ष से घर पर ही रह रहे थेखेती-किसानी का काम करते थेउनको तीन पुत्रियां व एक बेटा हैउनकी मौत से परिवार के लोग सदमे में हैंघटना स्थल पर रोती-बिलखती पत्नी मीना की भी हालत खराब हो गईउसे एंबुलेंस से दोबारा मडि़हान सीएचसी लाया गया, जहां हालत गंभीर देख महिला अस्पताल रेफर कर दिया गयापुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया.

गंभीर हालत में महिला पहुंची घटना स्थल

पीएचसी पटेहरा में डिलेवरी के बाद भर्ती कराई गई विनोद की पत्नी मीना को हादसे के बारे में जानकारी नहीं थीएंबुलेंस उसे लेकर पीएचसी पहुंच चुकी थीजिसे कर्मचारी भर्ती करने में जुट गए थेइसी बीच किसी ने बताया कि उनके पति विनोद की सड़क हादसे में मौत हो गई हैयह सुन पत्नी अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुंचीइससे उनकी हालत और खराब हो गई तो दोबारा मडि़हान ले जाया गया, जहां से मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया

संयोग था कि एंबुलेंस ट्रक को पार कर गई थी :

अमोई गांव की रहने वाली मीना सोनकर को लेकर जा रही एंबुलेंस संयोग था कि ट्रक को पार कर चुकी थीएक मिनट भी देरी होती तो ट्रक विनोद की बाइक में टक्कर मारने की बजाय एंबुलेंस को चपेट में ले लेताऐसा होता तो बड़ा हादसा हो जाता.