वाराणसी (ब्यूरो)गांव के गरीब और अनाथ बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य को देखते हुए पेशे से अध्यापक ज्योतिष कुमार प्रजापति समाज में जागरूकता लाने के लिए 40 दिन की यात्रा साइकिल से तीन हजार किलोमीटर की दूरी नापने बुधवार को काशी से निकले हैंज्योतिष कुमार को यात्रा की सफलता के लिए जगतपुर जीपीएल टीम के निखिल ङ्क्षसह और गांव के लोगों ने जगतपुर मैदान से विदा कियादरेखूं गांव के रहने वाले ज्योतिष कुमार निजी विद्यालय में अध्यापक के साथ ही गंगापुर और शहावाबाद में गरीब व अनाथ बच्चों के लिए निश्शुल्क कोङ्क्षचग भी चलाते हैंगरीबी में पले बढ़े ज्योतिष कुमार के पिता मिट्टी के बर्तन गढ़ते हैं लेकिन बेटा गरीब बच्चों का जीवन गढऩे में लगा हैसमाज में शिक्षा और स्वास्थ्य की अलख जगाने के लिए ज्योतिष कुमार साइकिल यात्रा से काशी से अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन के बाद हरिद्वार और फिर उत्तराखंड की चार धाम यात्रा यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ के बाद जम्मू कश्मीर से लेह लद्दाख होते हुए वापस मां गंगा और काशी विश्वनाथ के आशीर्वाद लेकर यात्रा का समापन करेंगेज्योतिष कुमार का कहना है कि गांव में रहने वाले बहुत ऐसे लोग हैं जिन्हें सरकारी शिक्षा और स्वास्थ्य की जानकारी नहीं हैउन्हें सुविधाएं दिलाने के लिए टीम बनाकर जागरूकता लाने के साथ ही मुख्य धारा में जोड़ेंगेसाइकिल यात्रा के दौरान गरीब और अनाथ बच्चों की मदद के लिए लोगों को प्रेरित करेंगेबताया कि कोविड के बाद लगातार ऐसे बच्चे सामने आते हैं जो पैसे के अभाव में पढ़ नहीं पाते हैंउन्हें स्कूलों में दाखिला दिलाकर उनकी पढ़ाई जारी रखते हैं