वाराणसी (ब्यूरो)। मंगलवार रात करीब 11 बजे सड़क पर घूम रहे सिरफिरे युवकों ने मामूली बात पर छित्तुपुर निवासी 34 वर्षीय अनिल कुमार के सिर पर ईंट से हमला कर उसकी हत्या कर दीसीसीटीवी कैमरे में चार से पांच हमलावर वारदात को अंजाम देते कैद हुए हैंमृतक के साथ उसका दोस्त जग्गू भी मौजूद था, लेकिन वह भाग निकलासिगरा पुलिस रात में ही घायल युवक को मंडलीय अस्पताल (कबीरचौरा) ले गई, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम गईं थींपुलिस अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है

शराब पीने गया

छित्तुपुर के दयानगर निवासी रमेश कुमार के तीन पुत्रों में मंझला बेटा अनिल मंगलवार रात सोनिया निवासी जग्गू के साथ रथयात्रा में देसी ठेके पर शराब पीने गया थाशराब पीने के बाद दोनों शराब ठेके से कुछ दूर एक चबूतरे पर बैठे थेउधर से पल्सर सवार तीन युवक गुजरे तो किसी बात को लेकर अनिल का उनसे विवाद हो गयापुलिस के अनुसार विवाद के दौरान अनिल ने एक ईंट चलायी जो पल्सर सवार एक युवक को लगी तो उसका सिर फट गया

पांच ने घेरकर पीटा

स्कूटी से दो और युवक धमक गएपांचों युवक हमलावर हुए तो सिर पर ईंट के कई प्रहार से अनिल बेहोश हो गयासंघर्ष के दौरान अनिल का दोस्त जग्गू वहां से भाग निकलालहूलुहान युवक को अचेत छोड़ पल्सर और स्कूटी सवार हमलावर युवक भी भाग गएसिगरा इंस्पेक्टर राजू ङ्क्षसह ने बताया कि अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मृतक के भाई सुनील की तहरीर पर केस दर्ज कर सीसीटीवी के जरिए हमलावरों का सुराग मिल गया हैशव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैदावा किया कि सभी को 24 घंटे में पकड़ लिया जाएगा

मौत बन घूमते बाइकर्स

रात में सिरफिरे दबंगों के हमले में मौत की यह पहली घटना हैलेकिन सिरफिरे बाइकर्स के जानलेवा हमले की कई घटनाएं पूर्व में हो चुकीं हैंजनपद का कोई एक थाना नहीं, बल्कि अधिकांश में ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैंपुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई भी करती रही हैलेकिन आधी रात में मौत बनकर घूमने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कभी कार्रवाई नहीं की गईपुलिस को चाहिए कि ऐसी घटनाएं दुबारा न होने पाए