-राज्यमंत्री सुरेंद्र पटेल ने किया वरुणा कॉरिडोर निर्माण कार्य का निरीक्षण

-बिना ट्रीटमेंट वरुणा में गंदा पानी गिराने वाले होटलों पर होगी कार्रवाई

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट वरुणा कॉरिडोर के निर्माण कार्य का मंगलवार को प्रदेश के पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेंद्र पटेल ने निरीक्षण किया। राज्यमंत्री ने दोनों पुलों के बीच रंगीन फव्वारे लगाने के साथ घाटों को सुंदर बनाने की जिम्मेदारी वन और पर्यटन विभाग को दी। राज्यमंत्री ने वरुणा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए बिना ट्रीटमेंट सीधे गंदा पानी गिराने वाले होटलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने सभी होटल का सर्वे कराकर एसटीपी न होने पर नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। इस बाबत सिंचाई विभाग के अभियंता राजेंद्र सिंह ने बताया कि 125 भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया गया है, जो वरुणा में सीवर का पानी बहा रहे हैं।

पुल से घाट तक बनेगी लिंक रोड

राज्यमंत्री सुरेंद्र पटेल दोपहर 12 बजे संबंधित विभागों के साथ शास्त्री घाट पहुंचे। उन्होंने शास्त्री घाट के पूर्व की ओर पुल से आगे तक सीढि़यां बनाकर घाट का विस्तार करने का निर्देश दिया। साथ ही लोगों को बैठने के लिए कुर्सियां व छांव के लिए शेड लगाने की विस्तृत योजना तैयार करने का निर्देश दिया। घाट के विस्तार को देखते हुए कचहरी पूरब साइड की पुल के पास से लिंक रोड घाट तक बनाने का भी निर्देश दिया। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि सडक के लिए जमीन को लेकर किसान विरोध कर रहे हैं। इस बात पर मंत्री ने कहा कि किसानों को साथ लेकर राजस्व विभाग से दोबारा मापी कराए। अगर किसान की जमीन आती है तो उसको मुआवजा दिया जाएगा। राज्यमंत्री ने वरुणा किनारे जहां बस्ती है, वहां जाली लगाने का निर्देश दिया, जिससे कि कोई कूड़ा न फेंक सके। इस दौरान वीडीए सचिव एमपी सिंह, एपको के बीडी सिंह, सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता राजेंद्र सिंह, नगर निगम के तहसीलदार अविनाश कुमार, जल निगम सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।