वाराणसी (ब्यूरो)महाशिवरात्रि पर स्थानीय के साथ ही आसपास के जिलों व प्रांतों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने पहुंचेंगेउनके आवागमन में असुविधा न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने विभिन्न मार्गों पर यातायात प्रतिबंध व डायवर्जन किया हैइसके तहत गोदौलिया की तरफ किसी भी वाहन को जाने नहीं दिया जाएगाइस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंचक्रोशी यात्रा भी करते हैंउसके मद्देनजर भी यातायात प्रतिबंध लागू रहेगाडीसीपी ट्रैफिक हृदेश कुमार के अनुसार महाशिवरात्रि पर सात मार्च को रात दस बजे से आठ मार्च रात 11 बजे तक प्रतिबंध रहेगाइन दिनों सभी तरह से वाहन पास निरस्त रहेंगेएंबुलेंस व शव वाहन प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे

इन रास्तों पर नहीं चलेंगे तीन व चार पहिया वाहन

-कबीरचौरा से बेनिया तिराहा

-बेनिया से रामापुरा

-बेनिया तिराहा से लहुराबीर

-लंका से अस्सी

इन रास्तों पर रहेगा नो व्कील जोन

-बेनिया से रामापुरा से गोदौलिया

-लक्सा से रामापुरा से गोदौलिया

-सोनारपुरा से गोदौलिया

-मैदागिन से गोदौलिया

खारी कुआं से रामापुरा चौराहा

यहां रहेंगे पार्किंग स्थल

एंग्लो बंगाली इंटर कालेज का मैदान, कमच्छा

मजदा टाकीज, लक्सा

हवेलिया सारनाथ

खिड़किया घाट रेलवे का मैदान

मच्छोदरी पार्क मैदान

कङ्क्षटग मेमोरियल स्कूल, ङ्क्षमट हाउस

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय कुलपति आवास के सामने सड़क पर

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर

क्वींस इंटर कालेज, लहुराबीर

नरिया-हैदराबाद रोड पर पार्किंग

रङ्क्षवद्रपुरी

बेनियाबाग पार्किंग

सनातन धर्म इंटर कालेज, रामापुरा

हरिश्चंद्र पीजी कालेज के सामने

पंचक्रोशी यात्रा के लिए यातायात प्रतिबंध

-यातायात का दबाव बढऩे पर सूजाबाद चौकी से वाहनों को राजघाट की तरफ नहीं आने दिया जाएगा उन्हें रामनगर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा

-गोलगड्डा तिराहा से भदऊ चुंगी तिराहा की तरफ वाहन हीं जाएंगे

-चौकाघाट लकड़ीमंडी से भदऊ चुंगी की तरफ वाहन नहीं जाएंगे उन्हें संस्कृत विश्वविद्यालय की तरफ डायवर्ट किया जाएगा

-कालीमाता मंदिर चौराहा से वाहन पांडेयपुर नहीं जाएंगे उन्हें पहडिय़ा चौराहे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा

-लालपुर पांडेयपुर पुलिस चौकी से पांडेयपुर चौराहे की तरफ जाने वाले वाहनों को आजमगढ़ अंडरपास की तरफ डायवर्ट किया जाएगा

-पुलिस लाइन चौराहा से वाहनों को कचहरी तरफ भेजा जाएगा

-भोजूबीर तिराहा से अर्दली बाजार की तरफ वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगाउन्हें जेपी मेहता की तरफ डायवर्ट किया जाएगा