-अंध महाविद्यालय को बंद किए जाने के विरोध में बैठे छात्र

दुर्गाकुंड स्थित श्रीहनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय को बंद किए जाने के विरोध में दृष्टिबाधित छात्रों ने असि घाट पर विरोध प्रदर्शन किया। विकलांग अधिकार छात्र समिति के बैनर तले सभा को संबोधित करते हुए वक्ता अभय शर्मा ने कहा कि शिक्षा हमारा मूल अधिकार है। एक नागरिक के तौर पर शिक्षा ग्रहण करना सबका अधिकार है, लेकिन सरकार हम दृष्टिबाधित दिव्यांगों से यह अधिकार छीन रही है। शशिभूषण पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 1500 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन किया, लेकिन बनारस में एकमात्र अंध विद्यालय फंड की कमी के चलते बंद हो रहा है। विद्यालय का बजट मात्र 60 लाख रुपये प्रति वर्ष का है। पूर्व सूचना के बिना बंद करना ठीक नहीं। दृष्टिबाधित छात्रों ने मांग किया कि अंध विद्यालय को बचाने व शिक्षा के अधिकार की लड़ाई को न सिर्फ विकलांगता से जोड़कर देखा जाए, बल्कि समाज में दबे-कुचले लोगों की लड़ाई के रूप में भी देखा जाए। उन्होंने बनारस के लोगों से अपील की कि इस अंध विद्यालय को आप सबके सहयोग के बिना नहीं बचाया जा सकता। सभा में मुख्य रूप से शशि, राकेश, अनिरुद्ध, दिनेश यादव, धनंजय, नीरज, राज, मुरारी, प्रियेश, अनंत आदि छात्र मौजूद थे।