'वीआईटी इंजीनियरिंग गेटवेज' का आगाज आज

-वीआईटी यूनिवर्सिटी की ओर से सनबीम स्कूल वरुणा के हारमनी ऑडिटोरियम में आज होगा आयोजन

-दो दिवसीय प्रोग्राम में फेमस मोटिवेटर अरुणेंद्र सोनी व एक्सप‌र्ट्स स्टूडेंट्स को करेंगे गाइड, देंगे टिप्स

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

बारहवीं के बाद इंजीनियरिंग में कॅरियर बनाने का प्लान बनाए हैं तो अगले दो दिन आपके लिए खास हैं। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट आपके लिए लेकर आया है एक ऐसा प्रोग्राम जिसमें शामिल होने के बाद इंजीनियरिंग में कॅरियर बनाने में आ रही बाधा खत्म हो जाएगी। देश की फेमस इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी वीआईटी बनारस में 30 नवंबर व 01 दिसंबर को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के सहयोग से 'इंजीनियरिंग गेटवेज 2018' का आयोजन कर रही है। सनबीम स्कूल वरुणा के हारमनी ऑडिटोरियम में होने वाले इस प्रोग्राम में स्टूडेंट्स को इंजीनियरिंग में एडमिशन से जुड़े खास टिप्स दिए जाएंगे।

दो दिन में होंगे चार सेशन

इस प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए आपको कुछ नहीं करना है। बस निर्धारित समय पर सनबीम स्कूल वरुणा में पहुंचना है। शुक्रवार और शनिवार को पहला सेशन सुबह नौ बजे से 11 बजे तक और दूसरा सेशन 11.30 बजे से दोपहर एक बजे तक संचालित होगा। इसमें शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को गेटवेज किट भी फ्री में दिया जाएगा। शहर के कई टॉप स्कूल व इंस्टीट्यूट्स के स्टूडेंट्स इस खास आयोजन में शामिल होंगे।

क्वेरीज का मिलेगा सटीक जवाब

इंटरनेशनल मैनेजमेंट कंसल्टेंट, फेमस कॅरियर काउंसलर, ट्रेनर व मोटिवेशनल गुरु अरूणेंद्र सोनी स्टूडेंट्स के लिए दोनों दिन के इस ईवेंट में प्रेजेंट रहेंगे। इसके अलावा सब्जेक्ट से जुड़े कई एक्सप‌र्ट्स भी शामिल हो रहे हैं। इनमें अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट के अमित पटेल व उदय प्रताप पब्लिक स्कूल के अवधेश सिंह शामिल हैं। ये एक्सप‌र्ट्स न सिर्फ इंजीनियरिंग में एडमिशन का टिप्स देंगे बल्कि स्टूडेंट्स के हर क्वेरी का सटीक जवाब भी देंगे, जो इंजीनियरिंग में एडमिशन की राह को आसान बनाएंगे।

ईवेंट -इंजीनियरिंग गेटवेज 2018

प्लेस-हारमनी ऑडीटोरियम, सनबीम स्कूल वरुणा

डेट-30 नवंबर व 01 दिसंबर

टाइम -सुबह 9 से 11 बजे तक व उसके बाद 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक

रजिस्ट्रेशन -फ्री फॉर ऑल

प्वाइंट टू बी नोटेड

-मोटिवेशनल गुरु अरुणेंद्र सोनी स्टूडेंट्स से सीधे मुखातिब होंगे।

-इंजीनियरिंग फील्ड के कई और एक्सपर्ट रहेंगे मौजूद।

-स्टूडेंट्स सीधे एक्सप‌र्ट्स से सवाल पूछ सकेंगे।

-प्रोग्राम में हिन्दी व इंग्लिश दोनों ही मीडियम के स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं।

-प्रोग्राम में 11वीं व 12वीं साइंस के स्टूडेंट्स आ सकते हैं।

आज इन संस्थाओं के स्टूडेंट्स होंगे शामिल

सुबह 9 से 11 बजे

- सनबीम स्कूल वरुणा

- उदय प्रताप पब्लिक स्कूल

- डिवाइन सैनिक स्कूल

- सेंट मेरीज स्कूल

- आएस कान्वेंट स्कूल

- एमपीएस एंड गाइडेंस कोचिंग

- अथर्व एकेडमी

सुबह 11.30 से 1.30 बजे

- बीएनएस स्कूल

- ग्लेनहिल स्कूल

- ज्ञानदीप एकेडमी

- इम्पीरियल पब्लिक स्कूल

- गोपी राधा बालिका स्कूल

- स्टार क्लासेस

- क्वींस इंटर कॉलेज