- मतदाता सूची हुई online, नाम जुड़वाने का काम हुआ शुरू

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में गुरुवार को फोटोयुक्त मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन जिले में किया गया। बीएलओ को जहां वोटर लिस्ट सौंपी गई। वहीं नाम बढ़ाने, हटाने व संशोधन से जुड़े फॉर्म भी दिए गए। जिला निर्वाचन कार्यालय का दावा रहा कि निर्वाचन कार्यालय, तहसील समेत सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के दफ्तरों के समक्ष मतदाता सूची चस्पा कर दी गई है। मतदाता सूची भी ऑनलाइन कर दी गई है।

घर-घर पहुंचेंगे BLO

एनआईसी की वेबसाइट पर जाकर कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची देख सकता है। मतदाता सूची में नाम नहीं हैं तो निर्धारित प्रारूप पर फार्म भरकर क्षेत्रीय बीएलओ को सौंप दे। नाम जुड़ जाएगा। दूसरी तरफ आज निर्वाचन कार्यालय व तहसील में फॉर्म लेने के वास्ते अच्छी खासी भीड़ रही। तैनात बीएलओ भी अपने अपने क्षेत्र में मतदाता सूची लेकर निकले। हालांकि अधिकतर पब्लिक की शिकायत रही कि बीएलओ कहीं दिखे नहीं। जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरन आनंद ने सभी बीएलओ को निर्देशित किया है कि वह घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करें। किसी का नाम नहीं है या संशोधन कराने हैं तो फॉर्म भी भरवाने का कार्य पूरा कराएं। वहीं आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विशेष अभियान क्8, ख्भ् सितंबर, नौ व ख्फ् अक्टूबर को चलेगा। इस दिन सभी बूथों पर मतदाता सूची होगी। बीएलओ बैठेंगे और फॉर्म भरा जाएगा। एक जनवरी ख्0क्7 को क्8 वर्ष पूरा करने वाले युवा भी वोटर बनने के लिए फॉर्म भर सकेंगे।