-दो दिनों तक हुई बरसात के बाद निकली तीखी धूप ने लोगों को दी राहत, अचानक बढ़ी ठंड हुई कम

VARANASI

दो दिनों तक बरसात के बाद मौसम के बदले तेवर शुक्रवार को एक बार फिर नर्म हो गए और स्वेटर, शॉल निकाल चुके लोगों को दोपहर में निकली धूप ने राहत दी। मौसम विभाग की मानें तो लगातार दो दिनों तक बारिश के बाद मौसम अब बदल रहा है और आगे बरसात के आसार कम ही हैं क्योंकि बादलों का रुख अब बंगाल की खाड़ी की ओर हो चुका है। जिससे दिन में गर्म और रात में सर्द हवाओं का सितम लोगों को झेलना पड़ सकता है।

बदल गए हैं हालात

दो दिनों तक हुई बूंदाबादी के कारण ठंड की दस्तक ने हर किसी को परेशान कर दिया था। समय से पहले आई ठंड ने बगैर धूप दिखाये गर्म कपड़ों को बक्सों और आलमारियों से बाहर निकलवा दिया। मौसम विभाग के मुताबिक बरसात के कारण गुरुवार को जहां मैक्सिमम टेम्प्रेचर में क्ब्.क् डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई थी वहीं शुक्रवार को तापमान में सात दशमलव दो डिग्री की बढ़त दर्ज हुई है। टेम्प्रेचर ख्7.ख् डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। हालांकि मिनिमम टेम्प्रेचर में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है और गुरुवार को क्8.भ् डिग्री पर दर्ज तापमान शुक्रवार को क्म् डिग्री सेल्सियस रिकॅार्ड किया गया है। मौसम विज्ञानी प्रो। एसएन पाण्डेय के मुताबिक मौसम में बदलाव का क्रम जारी है लेकिन अब बरसात के आसार कम ही हैं लेकिन नवंबर और दिसम्बर में ऐसा मौसम फिर से बन सकता है।