वाराणसी (ब्यूरो)नगर निगम प्रशासन द्वारा अप्रैल माह से शुरू होने वाले जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर शहर में सौंदर्यीकरण का कार्य करवाया जा रहा हैइसमें शहर के सार्वजनिक प्लेस से लेकर अन्य स्थानों पर पेटिंग के साथ सुंदरीकरण का कार्य हो रहा हैऐसे में बीते गुरुवार को अजीबोगरीब घटना घटी, जिस कारण सोशल मीडिया पर कमेंट की बाढ़ सी आ गईदरअसल, गुरुवार को नगर निगम के कर्मचारियों के द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय से लगे हुए सामुदायिक शौचालय के समक्ष पेंटिंग का कार्य किया जा रहा थाशौचालय के ठीक सामने एक मीटर की दूरी पर जिलाधिकारी कार्यालय की दीवार पर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की तस्वीर पेंट कर दी गईआम जनता ने जब इस तस्वीर को देखा तो बौखला गई और सोशल मीडिया इस लोकेशन की फोटो लेते हुए वाराणसी प्रशासन के साथ सीएम और पीएम को टैग करते हुए ट्वीट करना शुरू कर दिया.

एक घंटे में हुआ सुधार

फोटो के साथ पूरी लोकेशन के टैग होने और ट्विटर पर जंग छिडऩे के बाद नगर निगम प्रशासन बैकफुट पर आ गयाइसके बाद नगर निगम प्रशासन द्वारा आनन-फानन में अपने कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते हुए उक्त लोकेशन से पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की फोटो को वहां से हटवाया गया और उक्त स्थान की पेटिंग को दोबारा से स्काई ब्लू कलर में कर दिया गयासाथ ही इस घटना की जिम्मेदारी को लेते हुए नगर निगम प्रशासन द्वारा दोबारा से नार्मल पेटिंग के साथ तस्वीर को सोशल मीडिया पर टैग किया गयाइसके बाद लोग शांत हुए.

बोलने से कतराने लगा नगर निगम प्रशासन

पेंटिंग और ट्विटर पर छिड़ी जंग को लेकर किसी भी प्रकार की कार्यवाही और एक्शन के बारे में पड़ताल की गई तो इस बारे में नगर निगम के पीआरओ संदीप श्रीवास्तव ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया और बोला कि नगर स्वास्थ्य अधिकारी से बात कर लीजिएइस घटना के बारे में जब नगर स्वास्थ्य अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से नकार दियाउनका कहना था कि ये जिलाधिकारी कार्यालय और कचहरी का मामला हैइस बारे में वे कुछ भी नहीं कह सकते हैं.

ट्विटर के बोल

माई बाप एक नजर इधर भी

वाराणसी के जिलाधिकारी कार्यालय की दीवार पर भारत रत्न एपीजे अब्दुल कलाम का अपमान, जात धर्म से ऊपर है इनका सम्मान.

गोलू यादव, ट्विटर

प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का काशी विकास, शौचालय के द्वार पर एपीजे अब्दुल कलाम.

मनोज, ट्विटर

महोदय, उक्त स्थान पर पेंट करा दिया गया है.

नगर निगम प्रशासन द्वारा टैग