::: फॉलोअप:::

- लालपुर-पांडेयपुर पुलिस द्वारा युवक को अवैध असलहा के साथ पकड़े जाने का मामला

पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाए जा रहे अभियान मिशन दस्तक के तहत अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। छोटे-बड़े हर तरह के अपराधियों पर पुलिस की नजर है। इसी क्रम में लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने रविवार को दौलतपुर पोखरे के पास से गायत्री नगर पांडेयपुर के रहने वाले विनोद सोनकर को 9 एमएम पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। युवक को जेल तो भेज दिया गया, लेकिन कार्रवाई समाप्त नहीं हुई। अवैध असलहा युवक के पास कहां से पहुंचा, पुलिस अब इसकी जांच में में जुट गई है। एसीपी, सारनाथ संतोष कुमार मीणा ने बताया कि 9 एमएम पिस्टल आम लोगों के लिए सप्लाई नहीं है। युवक के पास पिस्टल कहां से पहुंचा और शहर में ऐसे खतरनाक असलहे कैसे उपलब्ध हो जा रहे हैं, इसकी पूरी जांच कराई जा रही है।