वाराणसी (ब्यूरो)। जानकारों की मानें तो जो भी पेशेंट का सैंपल आता है उसका आरएनआई की जाती है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि किस पैशेंट को कौन सा वैरिंयट हुआ है। फिलहाल अभी लैब में सभी सैंपलों को वेल्यू के अनुसार जांच की जा रही है। इन सैंपलों में यह देखा जा रहा है कि किस सैंपल में अच्छी मात्रा में आरएनआई है, ताकि इसी आधार पर रिपोर्ट तैयार की जाती है। इस रिपोर्ट को आने में 24 से 72 घंटे तक लग जाते हैं।
इधर, डॉक्टरों की मानें तो जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देख पहले से अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है। हालाकि शहर के बड़े सभी अस्पतालों में कोरोना से निपटने के लिए तैयारी लगभग पूरी है। जिला प्रशासन तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए कोई कोताही नहीं बरतना चाह रही है।

अभी हमारे लैब में जो सैंंपल आए हैं, उसके आधार पर वैरिएंट का पता लगाने के लिए जांच चल रही है। इसकी रिपोर्ट हमारे पास शनिवार शाम तक आ जाएगी
प्रो। रोयाना सिंह, नोडल ऑफिसर, एमआयू लैब, आईएमएस