वाराणसी (ब्यूरो)बनारस के चुनावी रण में विधायक और सांसद बनने को लेकर महिलाओं में अवरनेस नहीं है, लेकिन विधानसभा की सदन में मनपसंद प्रत्याशियों को वोट देकर भेजने में पुरुष से वह आगे रहती हैंआंकड़ों पर गौर करें तो 2017 के विधानसभा चुनाव में 62.46 फीसद महिलाओं ने वोटिंग की थी, जबकि पुरुष का प्रतिशत 60.94 ही थाअजगरा विधानसभा क्षेत्र पोलिंग स्टेशन-167 अटेसुआ पर सबसे अधिक 86.27 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था, लेकिन सबसे कम उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग स्टेशन-196 अवधपुरी कालोनी में सिर्फ 50 महिलाओं ने मतदान किया थालेकिन लोकसभा चुनाव में स्थिति उलटा रही। 2019 लोकसभा चुनाव में 57.48 फीसद फीमेल पोलिंग व मेल पोलिंग 59.88 फीसद रही

वोटर बनने में भी आगे हैं महिलाएं

चुनाव को लेकर महिलाएं काफी सजग हैंमतदान ही नहीं बल्कि वोटर बनने में महिलाएं काफी आगे हैं। 2017 में महिला वोटर की संख्या 13,33,764 थी, जो इस चुनाव में बढक़र 13,75,865 हो गयी हैयानी 42101 नये वोटर बने हैं, जबकि 34301 पुरुष नये वोटर बने हैंआंकड़ों की बात करें तो पुरुष की अपेक्षा 7800 महिला वोटर ज्यादा हैंप्रशासन की ओर से इस बार विधानसभा चुनाव में 70 फीसद से अधिक वोङ्क्षटग का लक्ष्य रखा गया हैबताया जा रहा है कि विद्वतजनों की नगरी काशी में मतदान कम होने को लेकर आयोग ने वाराणसी में निर्वाचन की तैयारी बैठक के दौरान अफसरों को घेरा था व सवाल किया थापूछा था कि आखिर यहां मतदान कम क्यों होते हैंबहरहाल, प्रशासन ने जो भी जवाब दिए हो, लेकिन इस बार सबसे कम वोङ्क्षटग वाले बूथों को चिह्नित कर लिया हैव्यापक रूप से अभियान चलाने का प्लान बनाया गया हैस्वीप की तरफ से इसकी तैयारी हो रही है

2017 में महिला, बाकी में पुरुष ही आगे

वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में यहां 57.35 फीसद वोङ्क्षटग हुई थीइसमें पुरुष 57.92 फीसद व महिला 56.64 फीसद वोङ्क्षटग की थींइसी प्रकार वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां कुल 58.33 फीसद मतदान हुआ थाइसमें पुरुष वोटर 59.36 फीसद तो महिला 57.04 फीसद रहींवर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में कुल 61.62 फीसद मतदान हुआ थाइसमें 60.94 फीसद पुरुष व 62.46 फीसद महिलाओं ने वोङ्क्षटग की थीवर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 58.80 फीसद मतदान हुआ थाइसमें पुरुष वोटर की संख्या 59.88 फीसद व महिला वोटर 57.48 फीसद शामिल रहींयानी अधिकतम 62 फीसद से अधिक वोङ्क्षटग नहीं हुई

विधानसभा चुनाव में अवधपुरी कालोनी में सबसे कम वोटिंग

विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान सबसे कम फीमेल वोटिंग उत्तरी विधानसभा के पोलिंग स्टेशन-196 पीएम बाल वाटिका इंग्लिश स्कूल अवधपुरी कालोनी में हुई थीयहां महिला वोटरों की संख्या 514 है, लेकिन सिर्फ 50 महिलाओं ने वोट किया थादूसरे स्थान कैंट विधानसभा क्षेत्र का पोलिंग स्टेशन-38 था, जहां 178 महिला वोटर थे, लेकिन 36 ने मतदान किया थातीसरे स्थान पर इसी क्षेत्र के पोलिंग स्टेशन 372 था, जहां 185 में मात्र 44 ने मतदान किया था

लोकसभा में सबसे कम वोङ्क्षटग बीएचयू में

लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान सबसे कम फीमेल वोङ्क्षटग कैंट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत काशी ङ्क्षहदू विश्वविद्यालय कला संकाय में बने बूथ संख्या 366 पर सबसे कम 20.91 फीसद वोङ्क्षटग हुई थीइसके बाद बूथ संख्या 40 पूर्व रेलवे जनता विद्यालय छित्तूपुर में 25.53 फीसद व बूथ संख्या 398 प्राथमिक विद्यालय पूर्वाेत्तर रेलवे स्टेडियम कालोनी में 28.18 फीसद वोङ्क्षटग हुई थीयह तीनों बूथ कैंट विधानसभा क्षेत्र में है