-व‌र्ल्ड डायबिटीज डे पर शहर भर में हुए विविध आयोजन, जागरूकता रैली निकाल किया गया अवेयर

VARANASI

व‌र्ल्ड डायबिटीज डे पर सोमवार को शहर में भर में विविध प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कहीं संगोष्ठी हुई तो कहीं जागरूकता रैली निकाल मधुमेह रोग के प्रति लोगों को अवेयर किया गया। एनसीडी क्लीनिक की ओर से सुबह मधुमेह जागरूकता रैली सर्किट हाउस से निकाली गई, रैली को सीडीओ पुलकित खरे व एडी हेल्थ डॉ। विमला सिंह, सीएमओ डॉ। वीबी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शाम को आईएमए बिल्डिंग में 'आई ऑन डायबिटीज' सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें सीएमओ डॉ। वीबी सिंह ने कहा कि देश में डायबिटीज तेजी से बढ़ता जा रहा है, लगभग छह करोड़ लोग चिन्हित किये गये हैं। इस रोग का जागरूकता ही बचाव है। आई स्पेशलिस्ट डॉ। अनुराग टंडन ने कहा कि डायबिटीज रोगियों की आंख पर प्रभाव पड़ता है, इसलिए आई चेकअप कराते रहें। सेमिनार में विद्यापीठ के सोशल वर्क के डीन प्रो। आरपी द्विवेदी, डिप्टी सीएमओ डॉ। आरके सिंह, आईएमए प्रेसिडेंट डॉ। अनिल ओहरी, सेक्रेटरी डॉ। कार्तिकेय सिंह, डीएचआईओ राजेश शर्मा, डॉ। सौरभ व प्रमोद कुमार आदि रहे।

बच्चों का हुआ फ्री चेकअप

विश्व मधुमेह दिवस व बाल दिवस पर पीएमसी हॉस्पिटल की ओर से फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों का चेकअप के अलावा फ्री में दवाएं बांटी गई। हॉस्पिटल एमडी डॉ। अजय चौरसिया ने बताया कि डेढ़ सौ से अधिक लोगों का चेकअप किया गया। कैंप का इनॉगरेशन हॉस्पिटल के चेयरमैन अशोक चौरसिया ने किया। मरीजों का चेकअप पीडियाट्रिक्स डॉ। संजय चौरसिया व गाइनकोलॉजिस्ट डॉ। श्वेता चौरसिया ने किया।