-सिटी में ऑफिसेज व विभिन्न संगठनों की ओर से मनाया गया लेबर डे

VARANASI: सिटी के गवर्नमेंट ऑफिसेज व सामाजिक संस्थाओं की ओर से गुरुवार को गोष्ठी व मीटिंग का आयोजन कर मई दिवस मनाया गया। इस दौरान शिकागो के अमर शहीदों को याद किया गया। वाराणसी डिवीजन इंश्योरेंस इम्पलॉईज एसोसिएशन भेलूपुर की ओर से आयोजित प्रोग्राम में नारायण चटर्जी, सागर आदि प्रेजेंट रहे। सामाजिक न्याय और अधिकार मंच की ओर से भी लेबर डे मनाया गया। प्रोग्राम में राजेंद्र गांधी आदि प्रेजेंट रहे।

संघर्ष विकल्प मोर्चा की ओर से मई दिवस पर आयोजित प्रोग्राम में शिव कुमार, रियाजुल हक अंसारी, बीडी शुक्ला, डॉ। शमशेर बहादुर सिंह आदि प्रेजेंट रहे। नगर निगम कर्मचारी संघ वाराणसी की ओर से संघ भवन में गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें अमरनाथ प्रसाद, मनोज कुमार आदि प्रेजेंट रहे। वहीं आल इंडिया ट्रेन कंट्रोलर्स एसोसिएशन एनईआर वाराणसी की ओर से 'बदलते परिवेश में ट्रेन कंट्रोलर्स की भूमिका' विषय पर गोष्ठी हुई। प्रोग्राम में राजेश सिंह, केएस यादव, एस.पी श्रीवास्तव आदि प्रेजेंट रहे। अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस की ओर से शिकागो के अमर शहीदों को याद किया गया। प्रोग्राम में अजय मुखर्जी, निजामुद्दीन, सुरेश श्रीवास्तव आदि प्रेजेंट रहे। एनईआर वाराणसी डिवीजन महिला कल्याण संगठन की ओर से भी मई दिवस मनाया गया। प्रोग्राम में संजीता विजयवर्गीय, मंजू भाटिया, प्रेरणा गर्ग, राहुल भट्ट आदि प्रेजेंट रहे।