-बाल के सरी में बने अभिषेक यादव, महिला केसरी में पूजा यादव

-पूर्वाचल कुमार में अजय कुमार, पूर्वाचल केसरी में लालजी पाल विजयी

VARANASI

ओलंपियन लक्ष्मीकांत पांडेय उर्फ चिक्कन गुरु की स्मृति में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को कोइरीपुर रामेश्वर में किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पहलवानों ने अपने दांव-पेंच का बेहतरीन प्रदर्शन किया। कुश्ती दंगल में कुल 123 पहलवानों की भागीदारी रही। इसमें बाल के सरी में सिगरा स्टेडियम से अभिषेक यादव ने प्रथम, अहरक से धीरज यादव द्वितीय, महिला केसरी में लोहता की पूजा यादव प्रथम, गोरखपुर की वैष्णवी द्वितीय रहीं। वहीं 'पूर्वाचल कुमार' में डीएलडब्ल्यू के पहलवान अजय और सोनिया निवासी नरसिंह द्वितीय रहे। 'पूवरंचल के सरी' में लालजी पाल प्रथम और मुकुंद मिश्रा द्वितीय स्थान पर रहे।

दंगल में बाल के सरी को गदा व 5 हजार नगद धनराशि देकर पुरष्कृत किया गया। द्वितीय को 3 हजार रुपये। वहीं महिला के सरी, पूवरंचल कुमार व पूर्वाचल के सरी को 10-10 दस हजार रुपये और द्वितीय को साढ़े सात हजार रुपए देकर पुरष्कृत किया गया। सभी द्वितीय स्थान प्राप्त किये पहलवानों को शाल व नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि कैविनेट मंत्री अनिल राजभर, विधायक पिंडरा अवधेश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, अखंड प्रताप सिंह, राघवेंद्र रघुवंशी, कपिल नारायण पांडेय, विनय सिंह 'हिटलर', मधुवन यादव, गौतम सिंह, कैलाश यादव ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। दंगल में 75 वर्षीय श्रीधर मिश्र ने जोड़ी व गदा फेरकर दर्शकों को अचंभित कर दिया जिन्हें नगद राशि से सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में गोरखनाथ यादव, बीरेश, रामसजन यादव, सुभाष चंद्र भारद्वाज, राजकुमार मिश्रा, प्रेम कुमार मिश्रा प्रमुख रहे। संचालन रामसेवक यादव स्वागत व धन्यवाद दंगल के आयोजक कपिल नारायण पांडेय ने दिया।